Advertisement

MP: खंडवा में कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोग, जहरीली गैस से सभी की मौत

मध्य प्रदेश के खंडवा में कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत हो गई. शुरुआती जांच के मुताबिक कुएं में जहरीली गैस की वजह से इन लोगों का दम घुट गया जिसके बाद डूबने से उनकी जान चली गई. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने 6 शवों को पहले ही बाहर निकाल लिया था लेकिन दो अन्य लोगों की बॉडी ढूंढने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
रवीश पाल सिंह
  • खंडवा,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. कोंडावत गांव में कुएं की सफाई के दौरान 8 लोग डूब गए. प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने सभी के शव को बरामद कर लिया है. मृतकों की पहचान राकेश पटेल, अनिल पटेल, अजय पटेल, शरण पटेल, वासुदेव पटेल, अर्जुन पटेल, और मोहन पटेल के रूप में हुई है.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा जहरीली गैस के कारण हुआ, जिसके चलते सभी लोग बेहोश होकर कुएं में गिर गए और उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक 3 अप्रैल (गुरुवार) को कोंडावत गांव के लोग गणगौर विसर्जन की तैयारी के लिए कुएं की सफाई करने नीचे उतरे थे. बताया जा रहा है कि यह कुआं लंबे समय से बंद पड़ा था और इसकी सफाई नहीं हुई थी. इस कारण कुएं में गाद जमा हो गई थी, जिससे जहरीली गैस बनने की आशंका जताई जा रही है. 

स्थानीय लोगों के अनुसार, सफाई के लिए कुएं में उतरे आठ लोग एक-एक करके नीचे गए, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से सभी बेहोश हो गए और पानी में डूब गए. जब काफी देर तक कोई बाहर नहीं आया, तो ग्रामीणों ने शोर मचाया और प्रशासन को सूचना दी.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची. रस्सियों और जाल की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया. आठों शवों को बाहर निकाला जा चुका है, हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

इस हादसे पर सीएम मोहन यादव ने भी दुख जताया है और  मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, 'कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी आठ लोगों की मौत की दुखद जानकारी मिली है. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.'
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement