Advertisement

हाथ जोड़े और ASP के सामने दंडवत हो गए BJP विधायक, पुलिस अफसर पूछते रहे- समस्या क्या है?

Video में एएसपी पांडे, BJP विधायक से पूछते सुनाई दे रहे हैं कि समस्या क्या है? जवाब में विधायक कहते सुनाई देते हैं, "कोई समस्या नहीं है, लेकिन आप मुझे गुंडों से मरवाना चाहते हैं."

BJP विधायक पुलिस अधिकारी के पैरों पर गिरते नजर आए. BJP विधायक पुलिस अधिकारी के पैरों पर गिरते नजर आए.
aajtak.in
  • मऊगंज,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

मध्य प्रदेश में BJP के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें विधायक को एक सीनियर पुलिस अफसर के पैरों में गिरते हुए और यह आरोप लगाते हुए देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी गुंडों से उनकी 'हत्या' करवाना चाहते हैं. वायरल वीडियो में विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनुराग पांडे के सामने अपना दंडवत होकर  फर्श पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

मऊगंज के विधायक को ASP पांडे से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिस अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने गुंडों से उन्हें 'मार' डालने के लिए कहा है. उधर, ASP पांडे अपनी ओर से सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक के दावे का खंडन करते हुए सुने जा सकते हैं. 

MLA पटेल ने मऊगंज जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) और रीवा जोन के महानिरीक्षक (IG) को एक पत्र भी भेजा, जिसमें क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ व्यापार की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया गया. 

मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और उन्होंने पटेल का पत्र मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पत्र में पटेल ने मादक पदार्थ व्यापार में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

ठाकुर ने कहा कि पुलिस लगातार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उन्होंने हाल ही में जिले में गांजा और प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलों की जब्ती का भी जिक्र किया. 

Advertisement

एसपी ने बताया कि विधायक ने पुलिस को कुछ विवरण और सूचनाएं दी हैं और उन पर कार्रवाई के लिए टीमें गठित की गई हैं. सूत्रों ने बताया कि पटेल आईजी से मिलने रीवा गए थे, लेकिन उनसे नहीं मिल पाए.

आईजी (रीवा जोन) को संबोधित पत्र में BJP विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई के अभाव में मऊगंज जिले में अवैध मादक पदार्थ का कारोबार बढ़ रहा है. पटेल ने आगे दावा किया कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है और जिले में हत्या, बलात्कार, चोरी और लूट सहित अपराध बढ़ रहे हैं. 

वीडियो में एएसपी पांडे विधायक से पूछते सुनाई दे रहे हैं कि समस्या क्या है? जवाब में पटेल कहते सुनाई देते हैं, "कोई समस्या नहीं है, लेकिन आप मुझे गुंडों से मरवाना चाहते हैं." देखें Video:- 

बाद में विधायक पटेल कहते सुनाई देते हैं कि गुंडों ने कहा है कि एएसपी और आईजी ने उन्हें उन्हें मारने और इनाम पाने के लिए कहा था. वीडियो वायरल होने के बाद BJP नेता से उनकी टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं किया जा सका.

इस बीच, विपक्षी कांग्रेस ने इस क्लिप का इस्तेमाल यह दावा करने में किया कि भाजपा शासित राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. कांग्रेस नेता अरुण यादव ने 'X' पर वीडियो शेयर करते हुए एक पोस्ट में कहा, "मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पुलिस अधिकारियों के सामने झुककर अपनी सुरक्षा की भीख मांग रहे हैं. यह कांग्रेस के इस दावे का सबूत है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement