Advertisement

सुनसान पिकनिक स्पॉट और रात में म्यूजिक की तेज आवाज... पुलिस ने बताया आर्मी अफसरों और उनकी महिला मित्रों संग उस रात और क्या हुआ?

Indore Army officers Attack Case: पिकनिक स्पॉट महू सैन्य छावनी से करीब 30 किलोमीटर दूर है. विंध्याचल पर्वतमाला पर स्थित जाम गेट जंगलों से घिरा हुआ है. मानसून में दिन के समय पर्यटक यहां आते हैं और रात में यह इलाका सुनसान हो जाता है. 

घटनाक्रम की सांकेतिक तस्वीरें. घटनाक्रम की सांकेतिक तस्वीरें.
aajtak.in
  • इंदौर ,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

Indore Army officers Attack Case: मध्य प्रदेश के महू के पास दो सैन्य अधिकारियों पर हमले और उनकी महिला मित्र से रेप मामले में सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 3 आरोपी बुधवार को पकड़ लिए गए थे. बाकी फरार तीन को पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया. पूछताछ में पता चला है कि आर्मी अफसरों की पिकनिक के दौरान म्यूजिक की तेज आवाज सुनकर बदमाश जामगेट पहुंचे थे. 

Advertisement

यह पिकनिक स्थल महू सैन्य छावनी से करीब 30 किलोमीटर दूर है. विंध्याचल पर्वतमाला पर स्थित जामगेट जंगलों से घिरा हुआ है. मानसून में दिन के समय पर्यटक यहां आते हैं और रात में यह इलाका सुनसान हो जाता है. 

एसपी (ग्रामीण) हितिका वासल ने बताया कि दो सैन्य अधिकारी और उनकी दो महिला मित्र मंगलवार रात 11 बजे से ही घटनास्थल पर थे. वे चारों तेज आवाज में गाने सुन रहे थे और देर रात सुनसान इलाके में आवाज सुनकर 6 आरोपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने वारदात को अंजाम दिया.

पिस्टल से चारों को धमकाया 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों में से एक ने पीड़ितों को पिस्टल से धमकाया, जबकि अन्य के पास लाठियां थीं. आरोपियों ने एक जोड़े को बंधक बना लिया, उनके साथ मारपीट की और दूसरे जोड़े से कहा कि 10 लाख रुपये लाने पर उन्हें छोड़ दिया जाएगा. भागे-भागे आए जोड़े ने सेना के आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन आरोपी पुलिस वाहन की हेडलाइट देखकर भाग गए थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंदौर: आर्मी अफसरों से लूट के सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, रात में म्यूजिक की आवाज सुनकर पहुंचे थे पिकनिक स्पॉटघटना के बाद से ही पुलिस की टीमें फरार तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थीं और हर गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. अब भी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रोहित गिरवाल (23), संदीप वारिया (18) और सचिन मकवाना (25) को घटनास्थल के पास जंगल से दिन में गिरफ्तार किया गया. तीन अन्य आरोपियों अनिल बरोर (27) और पवन बंसुनिया (23) तथा रितेश भाभर (25) को बुधवार और गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. 

2 बजे पिकनिक स्थल पर पहुंचे थे बदमाश 

बता दें कि 23 और 24 साल के सेना अधिकारी महू छावनी शहर के इन्फैंट्री स्कूल में यंग ऑफिसर्स कोर्स कर रहे थे और अपनी दो महिला मित्रों के साथ पिकनिक मनाने गए थे. आरोपी रात करीब 2 बजे पिकनिक स्थल पर पहुंचे और कार में बैठे एक अधिकारी और उसकी महिला मित्र पर हमला करना शुरू कर दिया. शोर सुनकर, पहाड़ी पर मौजूद दूसरे अधिकारी और उनकी महिला मित्र मौके पर पहुंचे थे. 

आर्मी अफसर की महिला मित्र से बलात्कार 

पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद अधिकारियों और उनकी महिला मित्रों को महू सिविल अस्पताल लाया गया, जहां मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि महिलाओं में से एक के साथ बलात्कार किया गया था. देखें Video:- 

Advertisement

भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (सामूहिक बलात्कार), 310-2 (डकैती), 308-2 (जबरन वसूली) और 115-2 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. 

सदमे में पीड़िता, बयान दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं

एसपी ने कहा कि बलात्कार की शिकार महिला सदमे की स्थिति में थी और फिलहाल अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं थी. पुलिस महिला का बयान लेने की कोशिश कर रही है और बलात्कार के बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

डेटिंग ऐप का भी जिक्र 

इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर उन खबरों को अफवाह करार दिया, जिसमें कहा गया था कि अधिकारी और युवतियां डेटिंग ऐप पर एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement