Advertisement

मीटर शंट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश... कम बिजली बिल आने का लालच देकर उपभोक्ताओं से वसूलते थे अच्छी-खासी रकम

MP News: गिरोह का सरगना मजीद खान और उसका साथी कैलाश कोरी बिजली कंपनी के कुछ मीटरों को धीमा कर देते थे या फिर रोक देते थे. सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर मीटर शंट करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • जबलपुर ,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बिजली विभाग को चूना लगाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. मीटर को धीमा या बंद करके जालसाज बिजली कंपनी को चूना लगा रहे थे. इसके एवज में बिजली उपभोक्ताओं से अच्छे खासे रुपए भी बतौर मेहताना ले लेते थे. 

एक प्रेस रिलीज के अनुसार, जबलपुर में बिजली विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर मीटर शंट करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने बड़ी संख्या में विद्युत मीटर जब्त करने में सफलता पाई है.

Advertisement

एसई संजय अरोड़ा और ईई एलके नामदेव ने बताया कि बिजली कंपनी के कुछ मीटरों को गिरोह का सरगना मजीद खान और उसका साथी कैलाश कोरी शंट करते थे. उपभोक्ताओं को कम बिजली बिल आने का लालच देकर अच्छी खासी रकम लेकर मीटर शंट किए जाते थे. इसमें कुछ मीटर रीडर भी शामिल थे. 

आरोपी मजीद खान और कैलाश कोरी दोनों के घर पर भी बिजली चोरी भी पाई गई. आरोपी कैलाश कोरी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 (ख)150 (2) 138 (घ) , 139, और 151 (ख) के तहत थाना प्रभारी घमापुर में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

बता दें कि बाहरी व्यक्ति और कुछ मीटर रीडर उपभोक्ताओं के बिजली मीटर शंट कर बड़े पैमाने पर बिजली कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे थे. इसके लिए इन्होंने बकायदा एक गिरोह बना लिया था. 

Advertisement

जबलपुर सिटी सर्किल के एसई संजय अरोड़ा ने बताया कि इस गिरोह में विभागीय नियमित और आउटसोर्स के कर्मचारी भी यदि सम्मिलित पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement