Advertisement

जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स को पीटा तो मचा बवाल... NIT कैंपस में बुलाने पड़े 100 पुलिसकर्मी; जमकर चले लाठी-डंडे

MANIT Bhopal: छात्रों की बहसबाजी और पत्थरबाजी तो हो ही रही थी. मामले को शांत करवाने के लिए मैनेजमेंट ने पुलिस को कैंपस में बुला लिया. जैसे ही पुलिस कैंपस में आई तो छात्र पुलिस से भिड़ गए.

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का हॉस्टल. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का हॉस्टल.
अमृतांशी जोशी
  • भोपाल ,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) भोपाल में मंगलवार-बुधवार की रात को जमकर हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन मामला बढ़ता देख हल्का बल प्रयोग भी किया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. 

दरअसल, मैनिट कैंपस में फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के हॉस्टल छात्रों के बीच कुछ बातों को लेकर विवाद चल रहा था. बताया गया कि बाइक निकालने के दौरान सीनियर्स ने जूनियर्स को रोका टोकी की तो जूनियर छात्र धक्का देकर भाग निकले. यह नागवार गुजरने पर जब बदला लेने जूनियर छात्रों के हॉस्टल पहुंचे तो सीनियर्स को पीटा गया. जब यह खबर सीनियर्स के हॉस्टल तक पहुंची तो बवाल हो गया. फिर तो दोनों तरफ के छात्र लाठी डंडों और पत्थरों से लैस होकर एक दूसरे पर हमला करने लगे.  

Advertisement

ऐसे में बड़ी संख्या में दोनों ही हॉस्टल के छात्र बिल्डिंग के बाहर एकत्रित हो गए थे. आपस में छात्रों की बहसबाजी और पत्थरबाजी तो हो ही रही थी. मामले को शांत करवाने के लिए मैनेजमेंट ने पुलिस को कैंपस में बुला लिया. जैसे ही पुलिस कैंपस में आई तो सबसे पहले हॉस्टल्स की चेकिंग शुरू की और कैंपस में बाहर खड़े स्टूडेंट्स को हॉस्टल में भेजने का काम किया.

इस दौरान जब स्टूडेंट नहीं माने तो पुलिसकर्मियों को लाठी-डंडे तक चलाने पड़े. एक वीडियो में पुलिसकर्मी दौड़ा-दौड़ाकर स्टूडेंट को हॉस्टल भेजते हुए भी नजर आ रहे हैं.

एक और वीडियो में मैनेजमेंट जब स्टूडेंट से बातचीत करने आता है, तो स्टूडेंट उन्हें बताते हैं कि किस तरह से दौड़ा-दौड़ा कर उन्हें कमरों में भेजा गया. स्टूडेंट आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं कि उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई और डंडे भी मारे गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement