Advertisement

MP के मंत्री ने कहा, आरक्षण को छेड़ने वालों के हाथ जला देंगे, सभा में युवक बोला- आपके सांसद 400 सीटें क्यों चाहते हैं

MP News: नरसिंहगढ़ इलाके के मंडावर में जांगड़ा मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में कई अधिकारी, सहित बड़े नेता पहुंचे थे. इस सम्मेलन में BJP के राज्यमंत्री गोतम टेटवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए और कांग्रेस के भी कई कार्यकर्ता मौजूद थे. कुछ देर तक मंच पर खूब भाषण चलते रहे. 

MP के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल. MP के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल.
पंकज शर्मा
  • राजगढ़ ,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

MP News: राजगढ़ में जांगड़ा मेघवाल समाज के सम्मलेन में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने मंच से कहा कि आरक्षण को कोई हाथ लगाकर देखे, हाथ जला देंगे. तभी एक युवक बीच कार्यक्रम में उठकर सामने आया और बोला मंत्री जी आपके सांसद बोल रहे हैं कि 400 पार करना है और भारतीय संविधान व आरक्षण को खत्म करना है. लोग युवक को बोलने से रोकते रहे. लेकिन वहां नहीं रुका. जिसके बाद मंत्री वहां से निकल गए.

Advertisement

दरअसल, नरसिंहगढ़ इलाके के मंडावर में जांगड़ा मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में कई अधिकारी, सहित बड़े नेता पहुंचे थे. इस सम्मेलन में BJP के राज्यमंत्री गोतम टेटवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए और कांग्रेस के भी कई कार्यकर्ता मौजूद थे. कुछ देर तक मंच पर खूब भाषण चलते रहे. 

इस दौरान समाजिक कार्यक्रम में अजाक्स के पदाधिकारी ने भाषण में कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की ओर से दिए आरक्षण को दबाया जा रहा है. एक लाख, चालीस हजार पद आज भी खाली हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि एक लाख पदोन्नति की पूर्ति कर देंगे. लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ. क्या सब सो रहे हैं. इतने में ही कार्यक्रम मंच पर मौजूद राज्यमंत्री गोतम टेटवाल भड़क गए और बोले में यहां राजनीति करने नहीं आया हूं. समाजिक कार्यक्रम को सफल बनाने आया हूं. अगर आरक्षण को किसीने हाथ भी लगाया तो हम उसके हाथ जला देंगे. 

Advertisement

इतने में ही पास में भीड़ से एक युवक मुकेश मेघवाल निकल कर आया और बोला- मंत्री जी आपकी सरकार के चार सांसद बोल रहे हैं, 400 सीट चाहिए, 400 पार करना है, क्योंकि भारतीय संविधान और आरक्षण को खत्म करना है. 

इधर, आप भाषण दे रहे हैं कि संविधान और आरक्षण को किसी ने हाथ लगाया तो हम उसके हाथ जला देंगे. जब आपकी पार्टी के सांसद ऐसा बोल रहे थे जब आपने स्टेटमेंट देकर क्यों विरोध नहीं किया? इतने में ही कांग्रेस कार्यकर्ता मुकेश मेघवाल और राज्यमंत्री के बीच जमकर कहासुनी हुई. लोग युवक को बोलने से रोकते रहे. 

युवक का कहना है, मैं मंत्री जी से सिर्फ सवाल कर रहा हूं. सवाल करना मेरा अधिकार है. कोई झगड़ा या गाली गलौज नहीं कर रहा हूं. विवाद इतना बढ़ गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मंत्री के समर्थक को आस पास खड़े लोगों ने पकड़ा. इतने में ही राज्यमंत्री को भोजन कराने का कह कर कार्यकर्ता बाहर ले गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement