Advertisement

MP: नाबालिग छात्रा से दिनदहाड़े छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, CCTV कैमरों में हुआ था कैद

एमपी के टीकमगढ़ में नाबालिग लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. CCTV फुटेज खंगालने के दौरान यह पता चला कि आरोपी इस घटना को अंजाम देने के बाद 2 से 3 घंटे मोहल्ले की अलग-अलग गलियों में घूमता रहा. इस दौरान उसने कई वारदातों को अंजाम दिया.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
रवीश पाल सिंह/सुधीर कुमार जैन
  • टीकमगढ़ ,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में बाइक सवार मनचले ने बीच सड़क नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत की. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बच्ची के माता-पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.   

कोतवाली थाना प्रभारी मनीष अहिरवार ने आजतक से बात करते हुए बताया कि यह घटना रविवार सुबह हुई. जब नाबालिग कोचिंग से अपने घर की तरफ जा रही थी.  पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी और उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और फुटेज के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

वार्ड पार्षद राजीव जैन ने बताया कि करीब 1 दर्जन घरों में लगे सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपी का साफ चेहरा दिखाई देने वाला फोटो मिला था. तत्काल यह फोटोग्राफ कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया

सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान उन्हें यह भी पता चला कि बाइक सवार आरोपी करीब 2 से 3 घंटे मोहल्ले की अलग-अलग गलियों में घूमता रहा. इस दौरान उसने एक महिला और एक नाबालिग छात्रा के साथ भी ऐसी ही छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. 

थाना प्रभारी मनीष अहरिवार का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम टीमें बनाई थीं. अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है उससे पूछताछ की जा रही है. उसकी मेडिकल जांच भी करवाई जा रही है कि जिससे उसकी मानसिक स्थिति का पता लगाया जा सके. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement