Advertisement

पिता की राइस मिल के बॉयलर में मिली बेटे की लाश, रविवार शाम से था लापता

MP News: सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला 14 साल का तन्मय साहू राइस मिल के संचालक पुष्पेंद्र साहू का बेटा था. तन्मय रविवार की शाम से लापता था जिसकी गुमशुदगी बैतूल बाजार पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. परिवार और पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे .

राइस मिल के बॉयलर में मिली बच्चे की लाश. राइस मिल के बॉयलर में मिली बच्चे की लाश.
राजेश भाटिया
  • बैतूल ,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में पिता की फैक्ट्री के बॉयलर में बेटे की लाश मिली है. बेटा रविवार की शाम से लापता था जिसकी परिवार और पुलिस तलाश कर रही थी. राइस मिल में लाश मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी घटना की जांच की जा रही है .

बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के धनोरा गांव के पास स्थित राइस मिल में मंगलवार को तन्मय नाम के बच्चे की लाश मिली थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया .

Advertisement

सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला 14 साल का तन्मय साहू राइस मिल के संचालक पुष्पेंद्र साहू का बेटा था. तन्मय रविवार की शाम से लापता था जिसकी गुमशुदगी बैतूल बाजार पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. परिवार और पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे .

मंगलवार की सुबह जब राइस मिल के ऑपरेटर दीपक मशीन चालू करने वाले थे, उसी दौरान उन्होंने बॉयलर चेक किया तो उन्हें तन्मय साहू की जैकेट दिखाई दी. इसके बाद उन्होंने सभी मशीनें बंद करवाई और इसकी जानकारी देकर सभी को बुलाया. बॉयलर के अंदर देखा तो चावल के नीचे तन्मय की लाश दबी हुई थी. तत्काल लाश निकली गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई .

घटना को लेकर पुलिस प्रथम दृष्टया इसे एक्सीडेंट मान रही है और जांच के बाद जो तथ्य आएंगे उससे घटना स्पष्ट हो पाएगी. शुरुआत की पूछताछ में राइस मिल के कर्मचारियों का भी कहना है कि तन्मय अपने पिता के साथ मिल पर आता था और यहां खेलता था. रविवार की शाम को आखिरी बार देखा गया था. यह माना जा रहा है कि खेलने के दौरान वह बॉयलर में गिर गया और चावल के बोरों के नीचे दबने से मौत हो गई.

Advertisement

एसपी सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि बैतूल बाजार थाने में गुमशुदगी की दर्ज की गई थी. सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला बच्चा लापता था. जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी. पुलिस भी तलाश कर रही थी. मंगलवार को बच्चे के पिता की राइस फैक्ट्री के टैंक में बच्चे की लाश मिली है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement