Advertisement

MP: दो बच्चों के साथ शख्स ने की आत्महत्या... उकसाने के आरोप में 2 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

मंदसौर में 36 साल के एक शख्स ने अपने 12 साल की बेटी और 10 साल के बेटे को पेड़ पर लटका कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

मंदसौर में दो बच्चों के साथ पिता ने की खुदकुशी . मंदसौर में दो बच्चों के साथ पिता ने की खुदकुशी .
हेमेंद्र शर्मा
  • मंदसौर,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

मध्य प्रदेश में मंदसौर पुलिस ने 36 साल के शख्स को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मृत शख्स की पहचान प्रकाश बंजारा के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर अपने गांव रुंडी में अपने 12 साल की बेटी और 10 साल के बेटे को पेड़ पर लटकाकर 4 मार्च को हत्या कर दी थी. फिर खुद भी आत्महत्या कर लिया था.

Advertisement

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें आत्महत्या के लिए मजबूर करने और अपने दो नाबालिग बच्चों की जान लेने के आरोप में सात लोगों को नामजद किया गया था. प्रकाश बंजारा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि राजू, कालू, संजू, गोबिंद, लेला बाई, नौजी बाई और गीता बाई ने करीब तीन महीने पहले उसकी पत्नी के साथ मारपीट की थी और उसके कपड़े फाड़ दिए थे. उस वक्त शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- MP में दिल दहला देने वाली घटना, 7 लोगों ने पत्नी से छेड़छाड़ कर पीटा, पति ने दो बच्चों के साथ कर ली खुदकुशी

पुलिस के मुताबिक, मृतक ने अपने सुसाइड नोट में राजू का नाम दबंग शख्स के रूप में लिखा है और उसे फांसी पर लटकाने की मांग की है. मृतक का आरोप है कि वह दबंग है और उसके पुलिस से संबंध है, जिसके कारण उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. मामला राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव तक पहुंचना चाहिए. ताकि मुझे न्याय मिल सके.

Advertisement

मंदसौर जिले के एसपी अनुराग सुजानिया ने कहा, उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी और कानून के अनुसार उन पर आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई. आरोपियों ने प्रकाश बंजारा के खिलाफ भी शिकायत दी थी, लेकिन उनकी शिकायत के तथ्यों की पुष्टि नहीं हो पाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

एसपी ने आगे बताया कि अब जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान राजू, कालू, गोबिंद, नौजी बाई और गीता बाई के रूप में हुई है. सभी आरोपियों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement