Advertisement

दो कैदियों ने जेल में मिर्ची बाबा को पीटा, आंख में आई चोट; टीवी चैनल बदलने की बात पर हुई थी लड़ाई

Mirchi Baba: कुछ दिन पहले टीवी देखने के दौरान मिर्ची बाबा का जेल में कैदियों से झगड़ा हुआ था. इस दौरान बैरक में घुसकर दो कैदियों ने बाबा को पीट दिया. इस घटना में बाबा की आंख में चोट आई है. मिर्ची बाबा के वकील ने अब आरटीआई लगाकर घटना की जानकारी जेल प्रबंधन से मांगी है.

रेप के आरोप में जेल में बंद है वैराग्यनंद गिरि (मिर्ची बाबा). रेप के आरोप में जेल में बंद है वैराग्यनंद गिरि (मिर्ची बाबा).
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

MP News: भोपाल जेल में बंद मिर्ची बाबा के वकील ने आरोप लगाया है कि जेल में बंद वैराग्यनंद गिरि (मिर्ची बाबा) से अन्य कैदियों ने मारपीट की है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले टीवी देखने के दौरान मिर्ची बाबा का कैदियों से झगड़ा हुआ था. इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई. मिर्ची बाबा के वकील ने अब आरटीआई लगाकर घटना की जानकारी जेल प्रबंधन से मांगी है.

Advertisement

मिर्ची बाबा के वकील श्रीकृष्ण धौसेला ने Aajtak को बताया कि वह 26 मई को वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा से मिलने भोपाल जेल गए थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि बाबा की आंख के पास चोट के निशान हैं. पूछने पर पता चला कि जेल में बंद अन्य कैदियों ने उनके साथ मारपीट की है. मारपीट की घटना तब हुई जब मिर्ची बाबा अन्य कैदियों के साथ टीवी देख रहे थे. 

वकील ने जेल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज की भी मांग की है और आरोप लगाए हैं कि जेल के अंदर वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा सुरक्षित नहीं हैं. वकील के मुताबिक, उन्होंने आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी है कि मिर्ची बाबा पर किन कैदियों ने हमला किया है और उन पर कौन से अपराध दर्ज हैं? 

गौरतलब है कि वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा को 8 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया गया था. पड़ोसी जिले रायसेन की रहने वाली महिला की शिकायत पर रेप केस में यह कार्रवाई हुई थी. दरअसल, पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि मिर्ची बाबा ने पूजा-पाठ के बहाने भभूत में नशे की गोलियां खिलाकर उसका रेप किया था.  

Advertisement

बता दें कि मिर्ची बाबा मध्यप्रदेश के पूर्व CM और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के खास माने जाते हैं. एमपी की कमलनाथ सरकार में बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा भी मिला हुआ था. लोकसभा चुनाव 2019 में दिग्विजय सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर मिर्ची बाबा सुर्खियों में आए थे.  

ये भी पढ़ें:- रेप केस में अरेस्ट हुआ MP का मिर्ची बाबा, संतान प्राप्ति के लिए गई थी पीड़िता

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement