Advertisement

इंदौर: हाई कोर्ट के सामने युवती से मोबाइल लूट, CCTV फुटेज के जरिए बदमाश गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में हाई कोर्ट के सामने मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस (क्राइम ब्रांच) ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग है. आरोपियों ने लूटे हुए मोबाइल फोन को अफजल नाम के युवक को बेचा था. पुलिस ने अफजल को भी गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में हाई कोर्ट के सामने युवती से बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. युवती के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि युवती को कुछ चोटें भी आई थी. इलाज कराकर उसे घर भेज दिया है.
   
घटना तुकोगंज थाना क्षेत्र में हाई कोर्ट के सामने हुई थी. यहां 30 जून की शाम करीब 4 बजे एक युवती मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से पहुंचे और बाइक की स्पीड धीमी  कर मोबाइल पर झपट्टा मार दिया. हालांकि इसके बाद भी युवती ने मोबाइल नहीं छोड़ा, तो बदमाशों ने उसे घसीटा. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

आरोपी ने मोबाइल छीनने के लिए युवती को घसीटा

पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि आरोपी मोबाइल छीनने के दौरान युवती को काफी दूर तक घसीटता रहा. उसके हाथ-पैरों में चोट भी आई है. क्राइम ब्रांच ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपी आकाश और चेतन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपियों ने लूटे हुए मोबाइल को अफजल नाम के युवक को बेचा था. पुलिस ने अफजल को भी गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया है.

मोबाइल लूटने वाले और खरिदने वाले गिरफ्तार-  DCP

इस मामले में यातायात डीसीपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने चलती बाइक से युवती से मोबाइल छीना था. हमने सीसीटीवी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग है. आरोपियों ने लूटा हुआ मोबाइल अफजल को बेचा था. उसको भी गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया है. युवती को कुछ चोटें आई थी, उसका मेडिकल भी कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement