Advertisement

MP: मंदिर परिसर में रेशमी नायर ने कराया अश्लील फोटोशूट, वायरल हुईं तस्वीरें

MP News: सागर जिले के प्रसिद्ध गढ़पहरा हनुमान मंदिर परिसर में एडल्‍ट एक्‍ट्रेस और मॉडल रेशमी नायर ने अश्लील फोटो शूट कराया है. इस पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही रेशमी नायर के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है.

मॉडल रेशमी नायर ने मंदिर परिसर में कराए अश्लील फोटोशूट मॉडल रेशमी नायर ने मंदिर परिसर में कराए अश्लील फोटोशूट
हिमांशु पुरोहित
  • सागर,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

सागर जिले के प्रसिद्ध गढ़पहरा हनुमान मंदिर परिसर में एडल्‍ट एक्‍ट्रेस और मॉडल रेशमी नायर ने अश्लील फोटो शूट कराया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही वह गढ़पहरा पहुंची थीं. आरोप है कि रेशमी ने यहां रंगमहल में अर्धनग्न फोटो खिंचवाईं,  जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके चलते मामला काफी गर्मा गया है. 

इस पर हिंदू संगठनों पर आपत्ति जताई है. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही रेशमी नायर के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है.

Advertisement

मंदिर परिसर में मॉडल रेशमी नायर ने कराया अश्लील फोटो शूट

बता दें, गढ़पहरा किला परिसर में दो प्रसिद्ध देव हनुमान और अनगढ़ देवी जी के मंदिर हैं. अभी तक बिकिनी मॉडल रेशमी नायर ने जितने सामान्य, अर्धनग्न फोटो पोस्ट किए हैं. उनमें से ज्यादातर शीशमहल, बारादरी और रंगमहल में शूट किए गए हैं. 

गढ़पहरा फोर्ट में कराया अश्‍लील फोटोशूट

शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि रेशमी नायर ने मंदिर परिसर के पास किला परिसर में अश्लील फोटो शूट कराया जो निंदनीय है. इससे सनातन प्रेमियों की भावनाएं आहत हुई हैं. परिसर में ऐसा कृत्य करना उचित नहीं है.  

शिवसेना बोली- हिंदू संस्कृति, सनातन संस्कृति पर हमला

एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में शिवसेना ने कहा कि अश्लीलता परोसने, सागर की संस्कृति, हिंदू संस्कृति, सनातन संस्कृति पर प्रहार करने वाले ऐसी फिल्में सागर के किसी भी कोने में प्रदर्शित नहीं की जाएंगी. अगर जल्द ही रेशमी नायर और उनके साथियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाता है तो बुंदेलखंड समेत सागर जिले में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. 

Advertisement

विवादों में रहे हैं मॉडल रेशमी नायार और उनका पति 

बता दें, मॉडल रेशमी नायर का विवादों से पुराना नाता रहा है. वो बहुचर्चित 'किस फॉर लव' अभियान के दौरान चर्चाओं में आई थीं और साल 2019 में इसी अभियान में बेंगलुरु की नाबालिग लड़कियों के शोषण के आरोप में इस मॉडल और उसके पति को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement