Advertisement

'माला बेचने का काम बिल्कुल ठप रहा, यहां आकर पैसे उधार लेने पड़े हैं', महाकुंभ से घर लौट आई मोनालिसा; फिल्मों में एंट्री पर भी बोली

मोनालिसा के पापा जय सिंह भोसले का कहना है, अब अच्छा लग रहा है क्योंकि वहां लड़की की वजह से परेशान हो रहे थे. हालांकि, लोग बहुत प्यार भी कर रहे थे. मुझे अच्छा भी लग रहा था. टीआई साहब और एसपी साहब का भी समर्थन था. महाकुंभ में रहने का इरादा भी था.  

मोनालिसा पहुंची अपने घर. गेहूं साफ करते नजर आई. मोनालिसा पहुंची अपने घर. गेहूं साफ करते नजर आई.
aajtak.in
  • खरगोन,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में प्रयागराज महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अपने महेश्वर स्थित घर पहुंच गई है. घर पर मोनालिसा गेहूं साफ करते नजर आई. बोली कि प्रयागराज में यूट्यूबर्स और अन्य लोगों से परेशान होने पर घर लौट आई. वहां तबीयत खराब होने के चलते माला बेचने का काम नहीं हो पा रहा था. अब यहां आकर पैसे उधार लेना पड़े हैं. वहीं, फिल्मों में जाने की बात को लेकर मोनालिसा ने कहा कि परिवार वाले इजाजत देंगे तो जरूर जाऊंगी.  

Advertisement

जिले के महेश्वर स्थित जेल रोड के पास रहने वाली मोनालिसा भोसले आखिर सोमवार को घर पर नजर आई. हालांकि, वह सेहत संबंधी समस्या के चलते वह काफी परेशान नजर आई. प्रयागराज छोड़कर 23 जनवरी को महेश्वर पहुंची मोनालिसा को लेकर मीडिया और यूट्यूबर पर जगह-जगह तलाश कर रहे थे. लेकिन मोनालिसा अब तक महेश्वर में कहीं नजर नहीं आई थी. 

अब अपने घर पहुंची वायरल गर्ल बोली, प्रयागराज में मीडिया और अन्य लोगों से परेशान भी हुई और अच्छा भी लगा. वहां मेरी तबीयत खराब हो गई थी. माला बेचने का काम भी सही नहीं चला. इसके चलते यहां आकर पैसे उधार लेना पड़े हैं. 

'...तो जरूर जाऊंगी'

फिल्मों में जाने की बात को लेकर मोनालिसा ने कहा कि परिवार वाले इजाजत देंगे तो जरूर जाऊंगी. हालांकि, कुछ देर घर पर नजर आने के बाद फिर से मोनालिसा कहीं चली गई है और मीडिया के लोग फिर से उसे तलाश रहे हैं. 

Advertisement

मोनालिसा के पापा जय सिंह भोसले का कहना है, अब अच्छा लग रहा है क्योंकि वहां लड़की की वजह से परेशान हो रहे थे. हालांकि, लोग बहुत प्यार भी कर रहे थे. मुझे अच्छा भी लग रहा था. टीआई साहब और एसपी साहब का भी समर्थन था. महाकुंभ में रहने का इरादा भी था.  

पिता के मुताबिक,  एसपी साहब ने कहा भी था कि तुम्हारे लिए चौकी बना दी है. यहां आराम से रहो. लेकिन लड़की की तबीयत खराब हो गई थी. यहां पर डॉक्टर को दिखाया है. अब जरा ठीक है. फिल्मों के लिए फोन जरूर आया था. परिवार वाले बोलेंगे तो मोनालिसा फिल्मों में जरूर जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement