Advertisement

MP: मुरैना में गौवंश की हत्या और बीफ मामले पर एक्शन, आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर, रासुका की कार्रवाई भी

MP News: नूराबाद इलाके में गौ वंश हत्या और बीफ होने की खबर से बवाल की स्थिति बन गई थी. गौ हत्या का विरोध कर रहे एक युवक को आरोपियों ने धारदार हथियार से घायल भी कर दिया था. बाद में हिंदू संगठनों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा किया. 

बुलडोजर से गिराए गए आरोपियों के घर. बुलडोजर से गिराए गए आरोपियों के घर.
दुष्यंत सिंह सिकरवार
  • मुरैना ,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

MP News: मुरैना जिले के नूराबाद थाना इलाके में चार दिन पहले गौ वंश की हत्या करने और बीफ रखने वाले आरोपियों के घर पर पुलिस-प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. इस कार्रवाई में आरोपियों के दो मकान जमींदोज़ कर दिए गए. मामले में कुल 9 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. अब तक 5 लोग गिरफ़्तार किए जा चुके हैं. 

Advertisement

दरअसल, नूराबाद इलाके में गौ वंश हत्या और बीफ होने की खबर से बवाल की स्थिति बन गई थी. गौ हत्या का विरोध कर रहे एक युवक को आरोपियों ने धारदार हथियार से घायल भी कर दिया था. बाद में हिंदू संगठनों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा किया. 

एएसपी अरविंद ठाकुर ने कहा कि गौवंश हत्या के मामले में पुलिस ने 9 लोगों पर मामला दर्ज कर पांच को गिरफ़्तार कर लिया है. दो आरोपियों को एनएसए के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. आज पुलिस ने बिना परमिशन के बने आरोपियों के मकान पर सरकारी बुलडोजर की कार्रवाई  की और मकान जमीदोज़ कर दिए. 

ASP के मुताबिक,  मामले में शामिल लोग मुरैना जिले के मूल निवासी नहीं हैं और मजदूरी के लिए यहां आकर बस गए हैं. उन्होंने बताया कि यह जांच का विषय है, क्योंकि कई लोग बिहार और पश्चिम बंगाल से आकर यहां एक खेल मैदान में बस गए हैं. एक अन्य मामले में राज्य की भाजपा सरकार ने शनिवार को सिवनी में गौहत्या में शामिल होने के आरोपी दो लोगों के खिलाफ एनएसए लगाया और जिला कलेक्टर और एसपी का तबादला कर दिया. 

Advertisement

एसडीओपी आदर्श शुक्ला ने बताया कि एक ग्रामीण अनिपाल गुर्जर ने शिकायत की कि उसने कुछ लोगों को गाय काटते देखा और जब उसने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उस पर हमला कर दिया. हमलावरों से बचकर भागने में सफल रहे गुर्जर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नूराबाद गांव की बंगाली कॉलोनी में आरोपी के घर से गाय की खाल के अलावा हड्डियों और गोमांस की दो बोरियां जब्त कीं. 

एसडीओपी ने बताया कि पुलिस ने मप्र गौहत्या विरोधी अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत दंगा, मारपीट और धमकी देने के लिए नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.  दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया. राज्य में गौहत्या के अपराध में सात साल तक की कैद की सजा हो सकती है. अधिकारी ने बताया कि मामले में शामिल अन्य लोग फरार हैं और उनकी तलाश मध्य प्रदेश और राजस्थान में की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement