Advertisement

MP: मुरैना में रेलवे ट्रैक के किनारे मिले पांच शव, इलाके में मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रेलवे की पटरी के किनारे पांच शव मिले हैं. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

रेलवे ट्रैक के किनारे मिले पांच शव. (Representational image) रेलवे ट्रैक के किनारे मिले पांच शव. (Representational image)
aajtak.in
  • मुरैना,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना में तीन किलोमीटर के दायरे में रेलवे ट्रैक के किनारे चार पुरुषों और एक महिला का शव मिला है. इस बारे में जानकारी होते ही जिले में हड़कंप मच गया. लोगों ने सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. जिले के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान और मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मुरैना रेलवे पुलिस बल के निरीक्षक हरिकेश मीणा ने कहा कि सभी शवों पर चोट के निशान थे. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि शिकारपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक पुरुष और एक महिला का शव मिला था. इसके अलावा एक व्यक्ति तुस्सीपुरा में पटरियों के पास मृत पाया गया. वहीं दो अन्य पुरुषों के शव उत्तमपुरा में मिले हैं.

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के पाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. 

जीआरपी कर रही मामले की जांच-पड़ताल

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कॉन्स्टेबल रामकिशोर ने कहा कि पांच शव मिलने के बाद इस बात की जांच की जा रही है कि क्या इन सभी की मौत दुर्घटना है या आत्महत्या का मामला है या फिर किसी साजिश के तहत इनकी मौत हुई है. फिलहाल इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच चल रही है.

(एजेंसी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement