Advertisement

ज्वेलरी शोरूम से ₹7 लाख की लूट: एक सप्ताह में 2 वारदातों से दहला MP का मुरैना, पुलिस पर खड़े हो रहे सवाल

Crime News: हैरानी की बात यह है कि पिछले एक सप्ताह में यह सर्राफा व्यापारी से दूसरी बड़ी लूट है. बीती 31 जनवरी को एक अन्य सर्राफा व्यापारी से 2 करोड़ 75 लाख की लूट हुई थी. उस वारदात के अपराधी आज तक पकड़े नहीं गए हैं. 

शोरूम में घुसकर 7 लाख की लूट. शोरूम में घुसकर 7 लाख की लूट.
दुष्यंत सिंह सिकरवार
  • मुरैना,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना अपराधी बेखौफ होकर संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस सिर्फ हाथ मलती दिखाई दे रही है. ताजा मामला शहर के सर्राफा बाजार का है, जहां अतुल ज्वैलर्स शोरूम में तीन हथियार बंद बदमाश घुसे और गल्ले से 7 लाख कैश लूटकर भाग निकले. घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

सिटी कोतवाली स्थित सर्राफ़ा बाजार में अतुल ज्वैलर्स प्रतिष्ठान पर अज्ञात तीन हथियार बंद बदमाश आए और हथियार की नोक पर गल्ला लूट ले गए. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस स्निफर डॉग की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सर्राफ़ा बाजार में लूट की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है.

हैरानी की बात यह है कि पिछले एक सप्ताह में यह सर्राफा व्यापारी से दूसरी बड़ी लूट है. बीती 31 जनवरी को एक अन्य सर्राफा व्यापारी से 2 करोड़ 75 लाख की लूट हुई थी. उस वारदात के अपराधी आज तक पकड़े नहीं गए हैं. 

व्यापारी अतुल गुप्ता ने बताया कि सर्राफ़ा व्यापारी से करोड़ों की लूट की घटना के आरोपी अभी पकड़े भी नहीं थे कि आज बीच बाज़ार हथियारों की नोक पर ज्वेलरी  शोरूम में घुसकर हुई सात लाख रुपये की लूट ने शहर की क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. हर घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है. 

Advertisement

CM के दौरे से पहले सर्राफ़ा व्यापारी से 2 करोड़ 75 लाख रुपये की लूट 

मुरैना ज़िले में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त नजर आ रही है. अपराधी सरेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. 31 जनवरी को ही मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे से पहले मुरैना में 2 करोड़ 75 लाख रुपए की लूट हो गई. ग्वालियर के सर्राफ़ा व्यापारी के मुनीम और ड्राइवर से 3 किलो 200 ग्राम सोने के आभूषणों की लूट का सामने आया था. लूटे गये सोने के आभूषणों की क़ीमत 2 करोड़ 75 लाख रुपये बताई गई.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement