Advertisement

मुरैना में तमंचा लेकर युवक बना रहा था Reel, अचानक फायर होने से लगी गोली, मौत

MP News: मुरैना में अवैध हथियार (illegal weapon) के साथ युवक को रील बनाना महंगा पड़ गया. यहां एक युवक ने कट्टे को लोड कर लिया और Reel बनाने के लिए बढ़ा. उसी दौरान अचानक फायर हो गया और गोली युवक को ही लग गई. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

एंबुलेंस से युवक को अस्पताल ले जाते परिजन. एंबुलेंस से युवक को अस्पताल ले जाते परिजन.
दुष्यंत सिंह सिकरवार
  • मुरैना,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) में पोरसा थाना क्षेत्र के छत्तर का पुरा गांव में एक युवक को रील (Reel) बनाना महंगा पड़ गया. दरअसल, युवक अवैध हथियार (illegal weapon) के साथ रील बनाने की तैयारी कर रहा था, तभी उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मुरैना के जौरा विकास खंड के खिडौरा गांव का रहने वाला मोनू सिकरवार अपने ननिहाल पोरसा के छत्तर पुरा गांव पहुंचा था. यहां वह कट्टे के साथ रील बना रहा था, तभी अचानक हादसा हो गया. मोनू ने कट्टा लोड कर लिया और रील बनाने के लिए बढ़ा.

इसी दौरान किसी तरह कट्टे से गोली चल गई, जो मोनू को ही लग गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जब परिजनों ने देखा तो तुरंत दौड़े. आनन फानन में घर वाले मोनू को पोरसा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना को लेकर क्या बोले एएसपी?

इस मामले को लेकर एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने कहा कि देश दुनिया में रील बनाने को लेकर युवाओं में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. युवा रील बनाने के चक्कर में अनजाने में अपराधी भी बन रहे हैं. मुरैना में यह घटना भी ऐसी ही है. कट्टे के साथ रील बनाते समय युवक के साथ यह घटना हुई है. युवक के पास कट्टा कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement