Advertisement

शादी के 7 साल बाद बैंक ऑडिटर के घर पैदा हुआ था बेटा... मां ने कर दी हत्या, फिर रची आत्महत्या की कहानी

पूरे घटनाक्रम में मां और बेटे के बीच तनावपूर्ण रिश्ते की बात सामने निकल आई है. बेटे को अपनी मां का फैशन करना कतई पसंद नहीं था. जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन खींचतान होती थी.

अपनी मां अलका के साथ अभ्युदय. (फाइल फोटो) अपनी मां अलका के साथ अभ्युदय. (फाइल फोटो)
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने 15 साल के इकलौते बेटे की हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. बेटे को मां की लाइफस्टाइल नहीं थी, जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे. 14 फरवरी को हुए एक झगड़े में मां ने बेटे के गले में डली चेन खींच दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सबूतों के आधार पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

दरअसल, गुना शहर के रहने वाले अनुपम जैन एक बैंक में ऑडिटर हैं. उनकी पत्नी अलका ने शादी के 7 साल बाद बेटे जन्म दिया और नाम रखा- अभ्युदय. माता पिता का लाड़ला अभ्युदय गुना के एक महंगे मिशनरी स्कूल में पढ़ता था. 

उधर, अनुपम की नौकरी भोपाल में होने के कारण पत्नी अलका दिनभर घर पर रहती थी और उसने किट्टी पार्टी क्लब जॉइन कर लिया था. यह बात किशोरवय बेटे अभ्युदय को खटकती थी और वह अपनी मां को उनकी लाइफस्टाइल के लिए टोकता था. पड़ोसियों के मुताबिक, दोनों के बीच अक्सर जोरदार झगड़े होते थे. 

14 फरवरी को अभ्युदय स्कूल से लौटा और लंच के बाद मां से उसकी बहस शुरू हो गई. गुस्से में अभ्युदय ने अलका को धक्का दे दिया और पिटाई के डर से खुद को वॉशरूम में बंद करने की कोशिश की. लेकिन पीछे दौड़ती अलका के हाथ बेटे के गले में लटकी चेन आ गई, जिसे उसने जोर से खींच दिया. झटका लगने से बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement

सदमे में आई अलका ने हत्या को छुपाने के लिए बेटे के शव को अपनी चुनरी और लेगी से बांधकर वॉशरूम में छोड़ा और घर से ताला लगाकर बैडमिंटन खेलने निकल गई. उस दिन वह हमेशा की तरह 4 बजे की बजाय 3 बजे ही सहेली के साथ निकल पड़ी. शाम 6:19 बजे लौटकर उसने ट्यूशन टीचर से बात की और चाबी खोने का बहाना बनाकर मकान मालिक से दूसरी चाबी ली. दरवाजा खोलते ही चीख-पुकार शुरू कर दी. 

पड़ोसियों और मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. अभ्युदय को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया. शुरुआत में अलका ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसके हर कदम पर नजर रखी. सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और फोरेंसिक साक्ष्यों से हत्या का खुलासा हुआ. 

टीआई सिटी कोतवाली बृजमोहन भदौरिया ने बताया, "14 फरवरी को सूचना मिली कि बैंक कर्मचारी के बेटे की मौत हुई है. जांच में हत्या का मामला सामने आया. सबूतों के आधार पर मां को गिरफ्तार किया गया है और जल्द रिमांड पर लिया जाएगा." 

अनुपम जैन ने पत्नी को छुड़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है. उधर, पूरे घटनाक्रम में मां और बेटे के बीच तनावपूर्ण रिश्ते की बात सामने निकल आई है. बेटे को अपनी मां का फैशन करना कतई पसंद नहीं था. जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन खींचतान होती थी. अलका अपने बेटे अभ्युदय की पढ़ाई-लिखाई को लेकर चिंतित रहती थी और उसे डांटती थी. दोनों के बीच झगड़ा होता तो पूरी कॉलोनी सुनती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement