Advertisement

मोस्ट वांटेड बदमाश की मां ने किया सुसाइड, महिला की अश्लील Pics वायरल करना बना वजह; हाईप्रोफाइल हत्याकांड मामले से जुड़े थे तार

Crime News: गुना के हाईप्रोफाइल आत्माराम पारदी हत्याकांड मामले में आरोपी पक्ष की तरफ से गवाह थी. बर्खास्त पुलिस सब-इंस्पेक्टर रामवीर सिंह उर्फ दाऊ हत्याकांड का मुख्य आरोपी था जो पिछले डेढ़ साल से फरार है. जलपुरी बाई का कनेक्शन भी इस हत्याकांड से जुड़ा हुआ था. 

सीसीटीवी में कैद हुईं महिलाओं की लड़ाई की तस्वीरें. सीसीटीवी में कैद हुईं महिलाओं की लड़ाई की तस्वीरें.
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

कुख्यात अंतरराज्यीय बदमाश रामगोपाल पारदी की मां जलपुरी बाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि जलपुरी बाई और उसके परिजनों ने एक विधवा महिला की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल कर दी थीं. जिसके बाद पीड़ित महिला और जलपुरी  का विवाद हो गया था. विवाद की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई थीं. विवाद के 5 घंटे बाद जलपुरी का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. पुलिस ने तफ्तीश की तो आत्महत्या का मामला निकलकर सामने आया. हालांकि, आत्महत्या के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है.

Advertisement

मृतक जलपुरी बाई का बेटा रामगोपाल पारदी 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश है और डकैती के मामले में राजस्थान की जेल में कैद है. जलपुरी बाई का दूसरा बेटा सत्यनारायण उर्फ सत्तू हत्या के मामले में फरार है.

धर्मपाल नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के बाद सत्यनारायण अपनी गैंग के साथ फरार हो गया था. सत्यनारायण ने मृतक धर्मपाल की पत्नी की अश्लील तस्वीरें वायरल कर दी थीं. इसी बात से नाराज पीड़िता का विवाद जलपुरी बाई से हो गया था. विवाद में महिला और जलपुरी बाई के बीच हाथापाई भी हुई.
 
दरअसल, जलपुरी बाई मोस्ट वांटेड अपराधी रामगोपाल पारदी की मां थी. कुछ समय पहले जलपुरी बाई की बहू कलाबाई ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी.

गुना के हाईप्रोफाइल आत्माराम पारदी हत्याकांड मामले में आरोपी पक्ष की तरफ से गवाह थी. बर्खास्त पुलिस सब-इंस्पेक्टर रामवीर सिंह उर्फ दाऊ हत्याकांड का मुख्य आरोपी था जो पिछले डेढ़ साल से फरार है. जलपुरी बाई का कनेक्शन भी इस हत्याकांड से जुड़ा हुआ था. 

Advertisement

CSP ज्योति उमठ ने बताया कि सुसाइड से पहले जलपुरी बाई के साथ महिलाओं का विवाद हुआ था जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement