Advertisement

मां ने किया बेटियों को साथ रखने से इनकार, जनसुनवाई में डीएम के सामने लड़की ने काटी हाथ की नस

छतरपुर जिले में जनसुनवाई के दौरान एक युवती ने कलेक्टर के सामने ब्लेड से अपने कलाई की नस काट ली. युवती का आरोप है कि पिता की मौत के बाद मां ने बेटियों का भरण-पोषण के लिए मना कर दिया है. जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.

कलेक्टर के सामने युवती ने काटी कलाई की नस (फोटो- आजतक) कलेक्टर के सामने युवती ने काटी कलाई की नस (फोटो- आजतक)
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर ,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • बेटियों का भरण-पोषण करने से मां ने किया इनकार
  • कलेक्टर के सामने युवती ने काटी कलाई की नस

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में जनसुनवाई के दौरान एक लड़की ने कलेक्टर के सामने ब्लेड से अपने कलाई की नस काट ली. लड़की को तुरंत ही एसडीएम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबित जिले के बारीगढ़ निवासी सविता द्विवेदी नाम की युवती पिता की मौत के बाद अपनी मां से परेशान है. मां ने तीनों बहनों के भरण पोषण से मना कर दिया है. ऐसे में सविता पर अपनी बहनों की जिम्मेदारी भी है, जिसकी फीस माफ करने को लेकर वो अपनी बहन के साथ जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंची थी. लेकिन उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और उसने कलाई की नस काट ली. 

Advertisement

अस्पताल में इलाज के दौरान सविता द्विवेदी ने बताया कि उसके पिता नरेंद्र कुमार द्विवेदी कृषि विभाग में आरईओ के पद पर तैनात थे और साल 2019 में उनकी मौत हो गई थी. पिता की मौत के बाद परिवार में मां, तीन बहनें और एक भाई है. पिता का पीएफ और पेंशन सब कुछ मां के पास ही आता है और तीनों बहनों के भरण पोषण से मना कर दिया है.

इस संबंध में पिछले कई दिनों से वो जिला प्रशासन से मदद मांग रही थी. लेकिन किसी ने भी मेरी कोई मदद नहीं की, इसलिए उसने खुदकुशी का प्रयास किया. सविता का कहना है कि मां के मना करने के बाद हम लोग कहां जाए और हमारा भरण पोषण कैसे होगा.  

वहीं इस मामले पर छतरपुर के कलेक्टर संदीप जीआर का कहना है कि मामला परिवारिक विवाद का है. उन्होंने कहा, 'युवती ने पिछले कई दिनों से आवेदन दिया है लेकिन लड़की की मां उसे अपने साथ रखना नहीं चाहती है और पेंशन एवं पीएफ का पैसा भी नहीं देना चाहती है.  यह उनका निजी मामला है,  लड़की को महिला काउंसलर के पास भेजने की बात कही गई थी, जिस वजह से वह नाराज हो गई. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement