Advertisement

MP: प्रेम-प्रसंग के चलते 18 वर्षीय युवक को दबंगों ने पीटा, इलाज के दौरान मौत

मध्य प्रदेश के लातूर जिले में 27 अक्तूबर 2024 को प्रेम-प्रसंग के चलते दबंगों ने एक 18 वर्षीय युवक की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद से ही युवक अस्पताल में भर्ती था. वहीं, सोमवार को उसकी मौत हो गई.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
aajtak.in
  • लातूर,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

मध्य प्रदेश के लातूर जिले में प्रेम प्रसंग के चलते दबंगों ने एक युवक की अक्तूबर में पिटाई कर दी थी. जिससे युवक घायल हो गया था. घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी को एक पुलिस अधिकारी ने दी.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर में गैंगस्टर की मौत पर बवाल की पूरी कहानी...पुलिस पर पिटाई का आरोप, DSP ने परिजनों को हड़काया तो दारोगा ने ग्रामीणों को धमकाया

Advertisement

एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक सचिन द्रोणाचार्य ने बताया कि 27 अक्टूबर को ताकली गांव में छह दबंगों ने प्रेम प्रसंग के चलते मौली सोते पर लाठी-डंडों से हमला किया था और सोमवार को एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जहां वह मारपीट के दिन से ही भर्ती था.

यह भी पढ़ें: सोसायटी की मीटिंग में उठाए सवाल तो कर दी महिला की पिटाई, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया कि हमने उस समय गोविंद दुरे, गोपाल दुरे, कमलाकर दुरे, मनोज दुरे, कुमार उपाडे और ओम खेडकर को गिरफ्तार किया था. फिलहाल छह लोग न्यायिक हिरासत में हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement