Advertisement

MP: छात्राओं के कपड़े उतरवाकर मोबाइल से लेता था फोटो, टीचर को कलेक्टर ने किया बर्खास्त

ग्वालियर में एक टीचर ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. टीचर पर आरोप है कि वो छात्राओं को बहाने से कमरे में बुलाता था. इसके बाद कपड़े उतारने को कहता और मोबाइल से फोटो खींच लेता था. इतना ही नहीं, विरोध करने पर छात्राओं को मार डालने और परीक्षा में फेल कर देने की धमकियां देता था.

ग्वालियर में टीचर ने की अश्लील हरकत ग्वालियर में टीचर ने की अश्लील हरकत
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला आया है. यहां सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाला एक शिक्षक छात्राओं के कपड़े उतरवाकर अश्लील हरकत करता था. छात्राएं रोती थीं और उसे रोकती थीं, तो धमकाता था. कभी कहता था मार डालेगा और कभी परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था.

पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. मामला उटीला थाने स्थित ग्राम अररोली शासकीय प्राथमिक विद्यालय का है. यहां पढ़ाने वाला 58 वर्षीय शिक्षक मुंशीलाल माहौर पिंटो पार्क इलाके में रहता है.

Advertisement

आरोप है कि शिक्षक स्कूल में पढ़ने वाली 6 से 8 साल की उम्र की चार छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था. स्कूल में दो कमरे हैं. इसमें से एक कमरे में बच्चों की पढ़ाई होती है और दूसरा कमरा शिक्षकों के लिए है. इसी कमरे में वह बहाने से छात्राओं को बुलाता था. फिर कपड़े उतरवाता और अपने मोबाइल में फोटो खींचता था.

एक छात्रा ने मां को बताई आपबीती 

स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा कुछ दिनों से गुमसुम भी रहती थी. एक दिन उसने स्कूल जाने से इंकार कर दिया. इस पर मां को शक हुआ. उसने अपनी बेटी से बात की और कारण जानने की कोशिश की.

छात्रा ने मां को पूरी घटना बताई. छात्रा ने ये भी बताया कि उसकी सहेलियों के साथ भी इस तरह की हरकत शिक्षक ने की है. इसके बाद उसके परिजनों ने दूसरी छात्राओं से भी बात की. उन्होंने भी घटना की पुष्टि की. इसके बाद सभी लोग इकट्ठे होकर उटीला थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

इस घटना से पूरे गांव के लोग आक्रोशित हैं. मामले में ग्वालियर के एडिशनल एसपी ने बताया, "छात्राओं के परिजनों ने उटीला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी अवधेश सिंह कुशवाह ने एफआईआर दर्ज कर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जानकारी कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को दी गई. उन्होंने आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement