Advertisement

PoK पर रामदेव के बयान का BJP विधायक ने किया समर्थन, फिर अलापा अलग विंध्य प्रदेश का राग

MP News: सतना जिले के मैहर से BJP विधायक नारायण त्रिपाठी ने योगगुरु बाबा रामदेव के बयान का समर्थन किया है. मध्य प्रदेश से अलग विंध्य प्रदेश की मांग उठाते हुए बीजेपी विधायक ने रामदेव के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें योगगुरु ने कहा था कि जल्द ही पाकिस्तान के चार टुकड़े हो जाएंगे. पाकिस्तान एक छोटा देश रह जाएगा और भारत एक महान देश बनेगा.

BJP MLA नारायण त्रिपाठी ने किया बाबा रामदेव का समर्थन. (फाइल) BJP MLA नारायण त्रिपाठी ने किया बाबा रामदेव का समर्थन. (फाइल)
योगितारा दूसरे
  • सतना,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

MP News: सतना जिले के मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने योगगुरु बाबा रामदेव के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें बाबा ने कहा कि पाक अधिकृत सिंध और कश्मीर को भारत में शामिल होना चाहिए. बाबा रामदेव को लिखे पत्र में विधायक ने लिखा कि आपके भरसक प्रयास से देश सहित संपूर्ण दुनिया में भारतीय योगविद्या को अपनाकर करोड़ों लोगों ने सेहतमंद स्वास्थ्य पाया है.

Advertisement

BJP विधायक ने बाबा रामदेव ने लिखा, ''आपका बयान 'सिंध समेत पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करना चाहिए' का मैं भरपूर समर्थन करता हूं. मैंने भी पहले कई बार सार्वजनिक रूप से कहा है कि राष्ट्रगान ‘जन गण मन‘ को संविधान सभा ने जनवरी 1950 में लागू किया था. इसकी पंक्तियों में ' पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा, द्राविड़ उत्कल बंग, विंध्य, हिमाचल, यमुना, गंगा उच्छल, जलधि तरंग' अर्थात् सिंध का अस्तित्व विभाजन के बाद भी संविधान सभा ने भारत का गौरव माना था. 

इस अवधि में देश में विंध्य प्रदेश सहित अन्य वर्णित क्षेत्र भी अस्तित्व में थे. संविधान सभा के समस्त सदस्यों द्वारा यह माना गया था कि भविष्य में सिंध का विलय पाक अधिकृत कश्मीर सहित भारत में संभव होगा. जिसकी कल्पना साकार करने का भाव आप जैसे देश के प्रतिष्ठित योगऋषि भी रखते हैं. देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए, क्योंकि आज इस भूभाग को पड़ोसी देश खुशहाल नहीं बना सकता है.'' 

Advertisement

पृथक विंध्य प्रदेश का एक बार फिर राग अलापते हुए मैहर विधायक ने कहा, ''विंध्य प्रदेश का छलपूर्वक विलय सन् 1956 में कर दिया गया था. यह भूभाग महर्षि अत्रि, अगस्त्य, दत्तात्रेय, बाल्मीकि सहित वनवासी प्रभु श्रीराम की तपोस्थली भी रहा है. वैदिक काल से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र को स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत सरदार वल्लभ भाई पटेल और महात्मा गांधी की इच्छानुरूप सेन्ट्रल इंडिया एजेंसी ने राज्य के रूप में स्वीकार किया था. सन् 1948 में इसका गठन भी किया गया था. किंतु राष्ट्रगान में अब सिंध एवं विंध्य का अस्तित्व विलोपित है, जिसके कारण राष्ट्रगान अधूरा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर-भारत‘ की संकल्पना प्रस्तुत की है, जिसे भारतरत्न अटलजी के ‘छोटे राज्यों के गठन से तीव्र विकास होता है' के सिद्धांत द्वारा पोषित किया जा सकता है. अतः संविधान सभा द्वारा मान्य राष्ट्रगान को पूर्णता प्रदान करने के लिए ‘विंध्य प्रदेश का पुनर्गठन‘ एवं ‘सिंध समेत पाक अधिकृत कश्मीर‘ का भारत में विलय सर्वथा उचित एवं संवैधानिक होगा. संविधान सभा की मंशानुरूप सिंध समेत पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय तथा विंध्य प्रदेश पुनर्गठन हेतु भी अपना समर्थन प्रदान करें, जिससे राष्ट्रगान को पूर्णता प्राप्त हो सके.''

क्या है बाबा रामदेव का बयान

बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर कहा कि जल्द ही पाकिस्तान के चार टुकड़े हो जाएंगे. पाकिस्तान एक छोटा देश रह जाएगा और भारत एक महान देश बनेगा. उन्होंने कि बलूचिस्तान, पीओके और पंजाब अलग राष्ट्र बनेंगे और पाकिस्तान एक अदना सा देश रह जाएगा. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि पीओके का भारत में विलय होगा, उसके बाद बलूचिस्तान भी खुद सामने से आकर कहेगा कि 'भारतम शरणम गच्छामि', क्योंकि पंजाब, सिंध यह सब हिंद के साथी  हैं. उनमें सांस्कृतिक एकरूपता है. बहुत जल्द पाकिस्तान के 4 टुकड़े हो जाएंगे. भारत महाशक्ति बनेगा यह आने वाले समय की पुकार है और ऐसा होने वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement