Advertisement

MP bypolls 2024: शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने क्यों कहा, बुधनी के लोगों तक पहुंचने के लिए टिकट जरूरी नहीं

MP Bypolls 2024: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने कभी भी बुधनी विधानसभा सीट से टिकट की आकांक्षा नहीं की थी. कभी टिकट की मंशा से काम नहीं किया.

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय. (फाइल फोटो) शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • सीहोर ,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने कभी भी बुधनी विधानसभा सीट से टिकट की आकांक्षा नहीं की थी. कभी टिकट की मंशा से काम नहीं किया. बुधनी के लोगों तक पहुंचने के लिए टिकट की जरूरत नहीं है.

बीजेपी ने शनिवार को राज्य में आगामी विधानसभा उपचुनावों में बुधनी सीट के लिए पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और विजयपुर के लिए पूर्व कांग्रेस नेता रामनिवास रावत की उम्मीदवारी की घोषणा की है. 

Advertisement

इस साल की शुरुआत में विदिशा लोकसभा सीट से जीतने वाले और केंद्रीय मंत्री बने शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी. कार्तिकेय बुधनी से टिकट के दावेदारों में से थे, इस सीट का प्रतिनिधित्व उनके पिता ने 2006 से लगातार पांच बार किया है.

'ट्रिपल इंजन' की सरकार

भार्गव के नामांकन के बारे में पूछे जाने पर कार्तिकेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने कहा कि जब भार्गव को टिकट दिया जाता है तो यह 'ट्रिपल इंजन' बन जाता है क्योंकि वह वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. 

कार्तिकेय ने कहा, ''उन्हें (भार्गव को) मैदान में उतारना उचित है. हमने उनके नेतृत्व में कई चुनाव लड़े हैं, मेरे जन्म से पहले भी. वह एक अनुभवी नेता हैं.'' 

Advertisement

'कभी टिकट की मंशा से काम नहीं किया'

पूर्व मुख्यमंत्री के बड़े बेटे ने कहा कि बुधनी में कई नेता हैं जो अधिक योग्य हैं. उन्होंने कहा कि भार्गव की उम्मीदवारी की घोषणा से वे भी खुश होंगे. उन्होंने कहा, ''जहां तक ​​उम्मीदवारों के पैनल में मेरा नाम शामिल करने का सवाल है, मैंने कभी टिकट की मंशा से काम नहीं किया. मुझे बुधनी के लोगों तक पहुंचने के लिए टिकट की जरूरत नहीं है. मैंने उनके लिए, पार्टी और विचारधारा के लिए एक आम कार्यकर्ता के रूप में काम किया है.'' 

'हम साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे'

कार्तिकेय के अनुसार, व्यक्तिगत इच्छा का कोई मतलब नहीं है क्योंकि विचारधारा भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट रखती है. मेरे लिए इससे बड़ा सौभाग्य कुछ नहीं हो सकता कि पार्टी कार्यकर्ता मेरा नाम आगे बढ़ाएं. मेरे लिए यही काफी है. मैं वादा करता हूं कि जिस तरह से शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बुधनी में चुनाव लड़ा गया है, इस बार भी वैसा ही होगा. हम साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. 

भार्गव के लिए प्रचार करेंगे कार्तिकेय

कार्तिकेय ने कहा कि वह भार्गव के लिए उसी तरह प्रचार करेंगे, जैसे वह अपने पिता के लिए करते थे. बता दें कि सीहोर और श्योपुर जिलों में बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव क्रमश: 13 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement