Advertisement

BJP के वरिष्ठ नेता की पत्नी के अंतिम संस्कार में पहुंचे CM मोहन यादव, कल केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत समारोह कर दिया गया था रद्द

MP News: मुख्यमंत्री यादव सोमवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ सोमवार को उज्जैन में कलावती जटिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

श्रद्धांजलि अर्पित करते CM मोहन यादव. श्रद्धांजलि अर्पित करते CM मोहन यादव.
aajtak.in
  • उज्जैन ,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया की पत्नी कलावती जटिया के निधन पर दुख व्यक्त किया है. कलावती जटिया (73) का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया था. वह काफी समय से बीमार थीं. 

मुख्यमंत्री यादव सोमवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ सोमवार को उज्जैन में कलावती जटिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

Advertisement

कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार भी कलावती भूरिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.

इससे पहले कलावती जटिया के निधन के बाद भाजपा ने रविवार को मध्य प्रदेश से छह नए केंद्रीय मंत्रियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह को स्थगित कर दिया था. 

राजधानी भोपाल के बीजेपी कार्यालय में आयोजित होने वाले इस समारोह में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार, सावित्री ठाकुर, दुर्गादास उइके और एमपी से राज्यसभा सदस्य एल मुरुगन को सम्मानित किया जाना था. 

भाजपा महासचिव और विधायक भगवानदास सबनानी ने बताया, संसदीय बोर्ड के सदस्य, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन की दोपहर  2 बजे जानकारी मिली थी. इसके बाद एमपी के छह मंत्रियों के सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement

इससे पहले, चार बार मुख्यमंत्री रह चुके और राज्य में पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली से ट्रेन से भोपाल स्टेशन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.

विदिशा लोकसभा क्षेत्र से 8.2 लाख वोटों से जीतने वाले और केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले चौहान विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन में सवार होकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे.

भोपाल की अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान चौहान ने यात्रियों से बातचीत की और बच्चों के साथ खेला. ट्रेन के मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के बाद भोपाल तक रुकने वाले हर स्टेशन पर उनका स्वागत किया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement