Advertisement

'हम लगातार यूपी सरकार के संपर्क में...', ट्रैफिक जाम पर बोले CM मोहन यादव, प्रयागराज की भीड़ का MP से लगे जिलों में बना है दबाव

Maha Kumbh Mela: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों की जितनी सेवा हो सके, वो हम कर रहे हैं. हम लगातार यूपी सरकार के संपर्क में है और जैसे-जैसे जानकारी आती है, गाड़ियां छोड़ी जा रही हैं. 

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले वाहनों की कतारें. प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले वाहनों की कतारें.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

प्रयागराज में अत्यधिक भीड़ है और सड़क मार्ग से जाने वालों को कष्ट हैं. 21 किलोमीटर का जाम लगा था, इसलिए मेरी लोगों से अपील है कि यात्रा पर आएं तो अच्छे से तैयारी करके आएं कि कहां-कितना रुकना पड़ेगा. यह कहना है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का.

CM यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश से लगे सभी क्षेत्रों में खासकर रीवांचल में श्रद्धालुओं के आने से आवागमन में दबाव बना हुआ है. प्रदेश सरकार ने इन सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी और अन्य सभी आवश्यक नागरिक व्यवस्था सुनिश्चित की है.  बीजेपी के लोग हों, संघ के हो या सेवा भारती के हों, सरकार के साथ-साथ गैर सरकारी स्तर पर लोग जुटे हैं. 

Advertisement

कुंभ जाने वालों की जितनी सेवा हो सके, वो हम कर रहे हैं. हम लगातार यूपी सरकार के संपर्क में है और जैसे-जैसे जानकारी आती है, गाड़ियां छोड़ी जा रही हैं. 

उधर, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि दिव्य एवं भव्य महाकुंभ की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है. प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी संख्या में प्रदेश एवं देश के अन्य भागों से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. डिप्टी सीएम ने सभी श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे दिव्य एवं भव्य आयोजन में सभी श्रद्धालुओं का सहयोग और अनुशासन अत्यंत महत्वपूर्ण है.

डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर, कटनी एवं सिवनी जिलों में यातायात बाधित होने की स्थिति में श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी, ठहरने एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधियों से प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की है.

Advertisement

शुक्ल ने विशेष रूप से विंध्य एवं महाकौशल क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों से होकर प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की यथासंभव मदद करें. उन्होंने भोजन, ठहरने की व्यवस्था और अन्य आवश्यक सेवाओं की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

बता दें कि महाकुंभ मेले में मध्य प्रदेश से होकर जाने वाले तीर्थयात्रियों के वाहनों के कारण 200-300 किलोमीटर तक का लंबा जाम लगने के कारण रविवार को तमाम जिलों में यातायात रोकना पड़ा, जिससे कई घंटों तक सड़कों पर फंसे लोगों की परेशानी और बढ़ गई.

एक दिन पहले, भारी यातायात और भीड़भाड़ से बचने के लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में प्रयागराज की ओर जाने वाले सैकड़ों वाहनों को रोक दिया गया था. रविवार को पुलिस ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में वाहनों का आवागमन रोक दिया और लोगों से सुरक्षित स्थान तलाशने को कहा. कटनी जिले में पुलिस के वाहनों ने घोषणा की कि सोमवार तक यातायात रोक दिया गया है. मैहर पुलिस वाहनों को कटनी और जबलपुर की ओर लौटने को कहा. 

सोशल मीडिया पर कई वीडियो में मध्य प्रदेश के कटनी, मैहर और रीवा जिलों में सड़कों पर हजारों कारों और ट्रकों की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement