Advertisement

गुजरात बस हादसे में MP के श्रद्धालुओं की मौत, मिलेगा ₹4 लाख का मुआवजा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को 1 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.

CM मोहन यादव. (फाइल फोटो) CM मोहन यादव. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • डांग/भोपाल ,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

गुजरात के डांग जिले में मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए. घायलों में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पीड़ित देश के विभिन्न राज्यों में धार्मिक स्थलों की यात्रा पर गए थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को 1 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. 

Advertisement

CM यादव ने सभी मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए की राशि एवं सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने और समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुजरात के सापुतारा घाट के पास यात्रियों से भरी बस के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के असामयिक निधन पर दु:ख व्यक्त किया. कहा कि बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजन को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है.

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को द्वारका की ओर ले जा रही यात्री बस का नासिक-सूरत हाइवे पर गुजरात के सापुतारा घाट के पास खाई में गिरने से हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में विदिशा निवासी ड्राइवर और शिवपुरी के चार यात्रियों सहित 5 लोगों की असामयिक मृत्यु हो गई और 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जोन के आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि बस 52 सीटों वाली थी. इसमें 48 लोग सवार थे और इसमें ज्यादा भीड़ नहीं थी.

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा जुटाई गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में मध्य प्रदेश के विदिशा निवासी बस चालक रतन लाल जाटव, दो अन्य पुरुष बोलाराम कुशवाह, पप्पू यादव और शिवपुरी जिले की गुड्डी बाई और कमलेश बाई यादव शामिल हैं. 

आईजी सक्सेना ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को एंबुलेंस से मध्य प्रदेश ले जाया जा रहा है और सोमवार तक उनके शिवपुरी और विदिशा पहुंचने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement