Advertisement

MP: CM शिवराज ने अधिकारी को दो-दो बार किया सस्पेंड, दोनों बार कोर्ट ने किया बहाल

छिंदवाड़ा के सीएमएचओ जीसी चौरसिया ने हाल ही में सीएम द्वारा किए गए सस्पेंशन को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. इस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने चौरसिया के सस्पेंशन पर रोक लगा दी. इसके साथ ही प्रदेश सरकार और अन्य को नोटिस जारी कर मामले में जवाब भी मांगा है. 

शिवराज ने अधिकारी को किया सस्पेंड तो HC ने किया बहाल शिवराज ने अधिकारी को किया सस्पेंड तो HC ने किया बहाल
रवीश पाल सिंह/धीरज शाह
  • जबलपुर,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों काम में लापरवाही या सुस्ती को लेकर सख्त रूख अख्तियार किए हुए हैं और इस दौरान पिछले कुछ दिनों में उन्होंने कई जिलों का औचक दौरा कर कई अफसरों को निलंबित भी किया है लेकिन अब जबलपुर हाईकोर्ट ने एक मामले में सीएम द्वारा सस्पेंड किए गए अफसर को राहत देते हुए उसका निलंबन रद्द करने के आदेश दिए हैं. 

Advertisement

कोर्ट ने अधिकारी के सस्पेंशन पर लगाई रोक

दरअसल छिंदवाड़ा के सीएमएचओ जीसी चौरसिया ने हाल ही में सीएम द्वारा किए गए सस्पेंशन को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. इस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने चौरसिया के सस्पेंशन पर रोक लगा दी. इसके साथ ही प्रदेश सरकार और अन्य को नोटिस जारी कर मामले में जवाब भी मांगा है. 

कार्यक्रम के मंच से किया था निलंबित

इसी महीने 9 दिसंबर को ही सीएम शिवराज द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम में छिंदवाड़ा सीएमएचओ जीसी चौरसिया को सस्पेंड किया गया था. हालांकि यह पहली बार नहीं था, जब छिंदवाड़ा सीएमएचओ निलंबित हुए हो. मुख्यमंत्री शिवराज ने इसी साल 22 सितंबर को उन्हें सस्पेंड किया था लेकिन तब भी सीएमएचओ को हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी. 

'निलंबन के लिए नहीं दिया कोई ठोस तर्क'

Advertisement

जबलपुर हाईकोर्ट में जीसी चौरसिया के वकील की ओर से दलील दी गई कि विभाग द्वारा उन्हें निलंबित किए जाने पर किसी भी तरह का ठोस तर्क नहीं दिया गया है और यह प्रक्रिया भी उचित नहीं है. दलील को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने निलंबन के आदेश को निरस्त करते हुए जीसी चौरसिया की जगह जिस दूसरे अधिकारी को सीएमएचओ नियुक्त किया गया था उस आदेश को भी रद्द कर दिया गया 

आपको बता दें कि इन दिनों सीएम शिवराज एक्शन मोड में है और कई बार सार्वजनिक मंच से ही अधिकारियों/कर्मचारियों को सस्पेंड कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement