Advertisement

'500 रुपये में कागज का सिलेंडर भी नहीं आता', एमपी में कांग्रेस के वादे पर केंद्रीय मंत्री का तंज 

एमपी में कांग्रेस ने गरीब परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया है. इस पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की घोषणाएं करेगी क्योंकि वह सरकार में नहीं है. वे सत्ता में आने के लिए ऐसा कहेंगे.

कांग्रेस के चुनावी वादे पर केंद्रीय मंत्री का तंज (सांकेतिक फोटो) कांग्रेस के चुनावी वादे पर केंद्रीय मंत्री का तंज (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने रविवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस कीमत पर 'कागज का सिलेंडर' भी उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है. वह खरगोन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. 

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की घोषणाएं करेगी क्योंकि वह सरकार में नहीं है. वे सत्ता में आने के लिए ऐसा कहेंगे. मैंने उनके बड़े-बड़े पोस्टर देखे हैं, जिसमें 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया गया है. एक खाली सिलेंडर की कीमत भी करीब 700-800 रुपये है. यहां तक 500 रुपये में पेपर सिलेंडर भी नहीं आएगा.  

Advertisement

कमलनाथ ने क्या किया है वादा?

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ ने वादा किया है कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आने पर गरीब परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी.  

VAT को लेकर क्या बोले रामेश्वर तेली?

पेट्रोलियम उत्पादों की दरों के बारे में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वैट लगाने के कारण हर राज्य में ईंधन की कीमतें अलग-अलग हैं और हर राज्य में कीमतें समान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाना चाहते हैं.   

ईंधन को GST में शामिल करना चाहते हैं पीएम: तेली 

रामेश्वर तेली ने कहा कि पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे कुछ राज्य, जो जीएसटी परिषद के सदस्य हैं, उन्होंने इस प्रस्ताव का विरोध किया है. इसी वजह से ऐसा नहीं किया जा सका. मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ईंधन की कीमतों को जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement