Advertisement

'मैं रिटायर नहीं होने वाला', नेता प्रतिपक्ष चुनने वाली बैठक से पहले बोले कमलनाथ

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुनने वाली बैठक से पहले एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ ने कहा कि वो अभी राजनीति से रिटायर नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि मैं आखिरी सांस तक आप लोगों के साथ रहूंगा.

एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ (फाइल फोटो) एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ (फाइल फोटो)
पवन शर्मा
  • छिंदवाड़ा,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री और राजेंद्र शुक्ला-जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया है. हालांकि अबतक कांग्रेस ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को नहीं चुना है. इसको लेकर पार्टी की बैठक भी होने वाली है. इससे पहले एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कहा है कि मैं रिटायर नहीं होने वाला हूं. 

छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने कहा, "मैं रिटायर नहीं होने वाला.. आखिरी सांस तक मैं आप लोगों के साथ रहूंगा. एमपी में बीजेपी की सरकार बनी है देखिएगा, आपके कितने बिजली के बिल आएंगे." 

Advertisement

इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में एक करोड़ से अधिक युवा बेरोजगार हैं. भ्रष्टाचार इतना है कि यहां कोई इंडस्ट्री लगाने के लिए तैयार नहीं है. छिंदवाड़ा थोड़ा बहुत बचा हुआ है क्योंकि यहां मुझसे थोड़ा-बहुत डरते हैं. 

'कमलनाथ ने अखिलेश पर दिया अमर्यादित बयान, इसलिए हार गई कांग्रेस,' बोले सपा प्रवक्ता

नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं से की अपील 

वहीं कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प लीजिए जितने वोटों से कमलनाथ जीते थे, उससे ज्यादा वोटों से इस बार मैं जीतूं. उन्होंने कहा कि आज से ही फील्ड में उतर जाइए क्योंकि मोदीजी का भरोसा नहीं है. वो समय से पहले भी लोकसभा चुनाव करवा सकते हैं. हम लोकसभा में बीजेपी से बदला लेंगे. 

Advertisement

चुनावी हार के बाद कमलनाथ के इस्तीफे की खबर, पार्टी ने बताया क्या है सच?

चुनाव परिणामों में बीजेपी को मिला बहुमत  

बता दें कि 3 दिसंबर को आए चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 163 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 66 सीटों पर ही जीत हासिल हुई. जिसके बाद बीजेपी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है, वहीं राज्य में दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और मंदसौर की मल्हारगढ़ सीट से विधायक जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement