Advertisement

MP: भूख से तड़पकर तेंदुए की चली गई जान, हफ्ते भर बाद गुफा में मिली लाश

मध्य प्रदेश के दमोह जिले (MP Damoh) में भूख से तड़पकर एक तेंदुए की मौत हो गई. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने अधिकारियों को दी. इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुफा से तेंदुए का शव निकलवाया. शव के पोस्टमॉर्टम के बाद अधिकारियों ने अंतिम संस्कार करा दिया.

सूचना के बाद जंगल पहुंचे वन विभाग के अधिकारी. सूचना के बाद जंगल पहुंचे वन विभाग के अधिकारी.
शांतनु भारत
  • दमोह,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST
  • ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को दी जानकारी
  • वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

मध्य प्रदेश के दमोह जिले (MP Damoh) के जंगलों में अक्सर जंगली जानवरों के शिकार की खबरें आती रहती हैं. इस बार एक तेंदुए की लाश एक गुफा में मिलने के बाद सनसनी फैल गई. तेंदुए की मौत की वजह जब सामने आई, तो सब हैरान रह गए. तेंदुए की मौत भूख की वजह से हुई थी.

जानकारी के अनुसार, दमोह जिले के घाट पिपरिया के पास पंडा बीट में वन अमले को ग्रामीणों ने जानकारी दी कि एक गुफा में तेंदुआ मृत पड़ा हुआ है. इसके बाद वन अमला हरकत में आया और बीट इंचार्ज ने मौके का मुआयना किया. इसके बाद जानकारी जिला मुख्यालय पर दी गई. सूचना मिलने पर DFO महेंद्र सिंह ऊइके मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को गुफा से बाहर निकाला गया.

Advertisement

वन मंडल अधिकारी ने जांच पड़ताल में पाया कि तेंदुए की मौत करीब एक हफ्ते पहले हुई है. मौत की वजह भूख बताई गई. वन विभाग के अफसरों के मुताबिक, जंगल में पीने के पानी की व्यवस्था है, लेकिन लग रहा है कि तेंदुआ कोई शिकार नहीं कर पाया. इस वजह से उसे कुछ खाने को नहीं मिला. इसी कारण तड़प-तड़प कर उसकी जान चली गई. फिलहाल डॉक्टरों के पैनल ने तेंदुए का पोस्टमॉर्टम किया है. वन विभाग ने नियमों के मुताबिक, मृत तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement