Advertisement

MP: छूकर निकली मौत...गर्दन से मुंह तक घुसा सरिया, डॉक्टरों ने बचाई जिंदगी

भोपाल में डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने बेहद कठीन ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई. रायसेन के बाड़ी बरेली में 30 साल का युवक छत से गिर गया था. नीचे गिरने पर करीब 4 फीट लंबा लोहे का सरिया युवक की गर्दन में घुस गया और जबड़े को चीरता हुआ मुंह से बाहर निकल गया था.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • युवक की गर्दन में घुसा लोहे का सरिया
  • 2 घंटे का ऑपरेशन के बाद बची युवक की जान
  • गर्दन से घुसकर जबड़े से बाहर निकला सरिया

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डॉक्टरों ने एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए शख्स की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है. हादसे में युवक के गले में लोहे का सरिया घुस गया था, जो उसके जबड़े से पार हो गया था. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सरिए को निकाल कर युवक की जान बचा ली. 

दरअसल, रायसेन के बाड़ी बरेली में 30 साल का युवक छत से गिर गया था. नीचे गिरने पर करीब 4 फीट लंबा लोहे का सरिया युवक की गर्दन में घुस गया और जबड़े को चीरता हुआ मुंह से बाहर निकल गया. युवक को परिजन तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया.

Advertisement

भोपाल में युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने युवक को सीधे ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर इलाज शुरू किया और करीब 2 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद सरिया गले से निकाल लिया गया. 

युवक का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर अखिलेश मोहन लहरी ने बताया कि देर रात इमरजेंसी मे 2 घंटे तक ऑपरेशन के बाद सरिए को निकाला गया और उसके मुंह में आई गंभीर चोटों को ठीक किया गया. इस ऑपेरशन में समय इसलिए लगा क्योंकि सरिया गले से होता हुआ जबड़े से बाहर निकला था और श्वास नली के बेहद करीब था. 

लिहाजा बेहद सावधानी से ऑपेरशन को अंजाम देना पड़ा. फिलहाल युवक की हालत स्थिर है. इस जटिल ऑपेरशन को डाॅक्टर अखिलेश मोहन लहरी, डाॅक्टर दीपा विश्वकर्मा और डॉक्टर सुनील रघुवंशी के सहयोग से पूरा किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement