Advertisement

'मोदी जी गालियों की लिस्ट से ज्यादा लंबी है इनकी घोटालों की लिस्ट', जबलपुर में प्रियंका का वार

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले ही कांग्रेस ने जबलपुर में अपने विजय संकल्प अभियान की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर के गौरीघाट में नर्मदा पूजन किया. इस दौरान कमलनाथ समेत कई नेता मौजूद रहे.

जबलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी जबलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी
aajtak.in
  • जबलपुर,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

Priyanka Gandhi in Madhya Pradesh: प्रियंका गांधी ने जबलपुर में शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी ने जो गालियों वाली लिस्ट निकाली थी, बीजेपी के घोटालो की उससे लंबी लिस्ट है. इन्होंने नर्मदा मईया तक को नहीं छोड़ा है. जो निर्माण कर रहे हैं, उसमें भी घोटाला किया. इन्होंने 225 महीनों में 220 घोटाले किए हैं. 

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ये 18 सालों से सत्ता में हैं. जब इतने सालों से कोई सत्ता में रहता है तो एक आलस सा हो जाता है. वो सोचता है कि ये सत्ता नहीं छोड़ेंगे. इन्होंने कुछ दिन पहले महिलाओं के संबंध में एक घोषणा की, अभी घोषणा क्यों कर रहे हैं क्योंकि अब चुनाव हैं.
सरकारी नौकरी को लेकर प्रियंका ने कहा कि शर्म की बात है कोई सरकार तीन  सालों में मात्र 21 नौकरी दे रही है. पेपर लीक हो रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई, उनके मां बाप के पैसे बर्बाद हो जाते हैं. नौकरी नहीं मिलती. नौजवान परेशान हैं और पद खाली पड़े हैं. आदिवासियों की दुर्दशा हो गई है.

Advertisement

एमपी में रिश्वतराज और घोटालाराज है: प्रियंका 

शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि ये रिश्वतराज और घोटालाराज है. उन्होंने कहा कि नौकरी, छोटे-छोटे काम के लिए जाते हैं तो रिश्वत देनी पड़ती है. यहां राशन घोटाला, स्कॉलरशिप घोटाला, शिक्षक पात्रता भर्ती घोटाला, व्यापम घोटाला, खनन घोटाला, कोरोना घोटाला, बिजली घोटाला, ई-टेंडर घोटाला. इनकी सरकार की ये लिस्ट मोदी जी की गालियों की लिस्ट से लंबी है.  

ये किसकी सरकार और कैसे चल रही है: प्रियंका 

ये हमेशा डबल इंजन और ट्रिपल इंजन की बात करते हैं. हिमाचल प्रदेश में भी कहते थे और कर्नाटक में भी करते थे. लेकिन वहां की जनता ने कहा कि काम दिखाओ नहीं तो हम निकाल देंगे. अब आपको भी इनसे काम पूछना पड़ेगा. यहां बेरोजगारी, महंगाई कितनी है. राज्य में बीते तीन साल में कोई शिक्षण संस्थान नहीं खुला. ये किसकी सरकार और कैसे चल रही है. 

Advertisement

एमपी के सीएम घोषणावीर, 22 हजार घोषणाएं कीं: प्रियंका गांधी 

कांग्रेस नेता ने कहा कि एमपी में किसानों को ओलावृष्टि के समय मुआवजा केवल कागजों पर दिया गया. इसमें चार हजार करोड़ का घोटाला हुआ. शिवराज चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां के सीएम घोषणावीर हैं. बीते 18 साल में 22 हजार घोषणआएं कीं, इतनी नौकरी दे देते तो 22 हजार युवाओं को फायदा होता. इनमें से सिर्फ एक फीसदी पूरी हुई होंगी. 

प्रियंका गांधी ने किए वादे 

1- हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे
2- गैस का सिलिंडर 1000 नहीं 500 रुपये का मिलेगा
3- 100 यूनिट बिजली सबके लिए माफ होगी
4- 200 यूनिट बिजली बिल का हाफ होगा
5- सरकार बनी तो एमपी में पुरानी पेंशन लागू करेंगे
6- किसानों का कर्ज माफ करेंगे

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर के गौरीघाट में नर्मदा पूजन किया. ब्राह्मणों ने प्रियंका गांधी की नर्मदा पूजा और आरती संपन्न कराई. इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा समेत कई सीनियर नेता मौजूद रहे. जब प्रियंका गांधी नर्मदा की आरती कर रही थीं, उसी दौरान बजरंगबली की वेषभूषा में मौजूद शख्स ने भी नर्मदा आरती की और इस पूरे कार्यक्रम के दौरान गदा उठाए हुए बजरंगवली बना शख्स आकर्षण का केंद्र रहा. 

Advertisement

महाकौशल की इन सीटों पर नजर 

मध्य प्रदेश का महाकौशल इलाका हमेशा से ही बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए खास रहा है. अगर राज्य में सरकार बनानी है तो महाकौशल में 38 सीटें आती हैं. विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के खाते में 38 में से 24 सीटें आई थीं, जबकि भाजपा को 13 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था. इससे पहले 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 24 सीटों पर जीत मिली थी. दोनों ही दल महाकौशल के जरिए विंध्य और बुंदेलखंड को भी साधने की कोशिश में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement