Advertisement

MP निकाय चुनाव : केंद्रीय मंत्री तोमर के शहर मुरैना में भी कांग्रेस का मेयर जीता, दिग्गजों के किले धराशायी!

रवीश पाल सिंह | भोपाल | 20 जुलाई 2022, 6:52 PM IST

MP election result मध्यप्रदेश में आज 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. जिन 214 नगरीय निकायों के नतीजे आने हैं, उनमें 5 नगर निगम, 40 नगरपालिका शामिल हैं. इससे पहले रविवार को 11 नगर निगम के नतीजे आए थे. इनमें से 7 पर बीजेपी, 3 पर कांग्रेस और 1 पर आप ने जीत हासिल की थी.

मध्यप्रदेश में आज 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह 9 बजे से शुरू हो गई. जिन 214 नगरीय निकायों के नतीजे आ रहे हैं, उनमें 5 नगर निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषद शामिल हैं.

6:51 PM (2 वर्ष पहले)

सिंधिया, शर्मा और तोमर... सबके शहरों में हारी BJP

Posted by :- Udit Narayan

पहले चरण में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर में बीजेपी प्रत्याशी हार गई तो नरेंद्र सिंह तोमर के प्रभाव वाले मुरैना में भी बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले कटनी में बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ीं प्रीति सूरी जीत गई.

6:50 PM (2 वर्ष पहले)

कटनी में बीजेपी की बागी मेयर बनीं

Posted by :- Udit Narayan

कटनी में बड़ा उलटफेर हुआ. यहां बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ीं प्रीति सूरी महापौर का चुनाव जीत गई. निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा हैरानी दिग्गज नेताओं के प्रभाव वाले क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों के हारने पर हुई है. 

5:50 PM (2 वर्ष पहले)

राजगढ़: पचोर में पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष हारी

Posted by :- Udit Narayan

पचोर नगर पालिका के चुनाव में अनामिका यादव इस बार फिर निर्दलीय चुनाव लड़ीं. लेकिन जनता ने उनका सहयोग नहीं किया और वह चुनाव हार गईं. अनामिका यहां की निवर्तमान अध्यक्ष थीं. अनामिका यादव के पति पंकज यादव भी वार्ड 6 से निर्दलीय चुनाव लड़े थे, वह भी हार गए. वार्ड 3 से पंकज यादव की मां भी चुनाव लड़ी थीं, उन्हें भी हार का मुंह देखना पड़ा. बता दें कि परिवार के तीनों सदस्य निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे.

5:48 PM (2 वर्ष पहले)

रीवा में 24 साल बाद कांग्रेस का महापौर

Posted by :- Udit Narayan

रीवा में 25 सालों से काबिज नगर सरकार को हार का सामना करना पड़ा है. पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बाद से पहली बार जनता ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा की जीत का अध्याय लिखा. प्रथम चरण की गिनती से अजय ने जो बढ़त बनाई वह अजेय बढ़त में तब्दील हो गई और आखिरी तक बनी रही. कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा 10282 मत पाकर विजयी हुए. कांग्रेस को 47987 वोट मिले जबकि भाजपा के प्रबोध व्यास को 37705 वोट मिले. सिंगरौली में कमाल दिखाने वाली आप को 87387 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे. जबकि बसपा, सपा सहित अन्य पार्टी के प्रत्याशी चंद वोटों में सिमट गये.

Advertisement
5:44 PM (2 वर्ष पहले)

राजगढ़ में देवरानी- जेठानी कांग्रेस से चुनाव लड़ीं और जीतीं

Posted by :- Udit Narayan

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में देवरानी और जेठानी ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है. मामला पचोर नगर पालिका का है. यहां ममता सीताराम लहरी और रामकुमार दामोदर लहरी कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरी थीं. दोनों ने ही जीत हासिल की. राम कुंवर और ममता देवरानी-जेठानी हैं. रामकुंवर ने भाजपा की प्रत्याशी अनीता को 3 मतों से हराया. जबकि ममता ने भाजपा की प्रत्याशी रजनी को इस चुनाव में शिकस्त दी. इसी परिवार की सुनीता लहरी को भी चुनाव में जीत मिली है. वह वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय चुनाव लड़ रही थीं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 224 मतों से हराया.

 

4:55 PM (2 वर्ष पहले)

AIMIM के 3 पार्षद चुनाव जीते

Posted by :- Udit Narayan

अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बुधवार को मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनावों में तीन सीटों पर जीत हासिल की है. ये तीनों सीटें खरगोन नगर पालिका की हैं. स्थानीय चुनावों में AIMIM के सदस्यों की कुल संख्या सात हो गई है. बता दें कि पहले चरण में AIMIM के 4 पार्षदों ने चुनाव जीता था. बुधवार को दूसरे चरण का रिजल्ट आया तो पार्टी के 3 और पार्षद चुनाव जीते हैं. हालांकि, अभी गिनती चल रही है. ऐसे में संख्या बढ़ भी सकती है. 

3:25 PM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी ने रतलाम और देवास में चुनाव जीता

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस ने बुधवार को रीवा मेयर सीट भाजपा से छीन ली है. जबकि BJP देवास और रतलाम शहरों में मेयर का चुनाव जीती है. रीवा में कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा ने भाजपा के प्रबोध व्यास को 10,282 मतों से हराकर मेयर का चुनाव जीता. रीवा में महापौर पद पर विपक्षी दल ने कई वर्षों के बाद जीत हासिल की है.

भाजपा ने देवास और रतलाम में मेयर की सीटें बरकरार रखीं. देवास में भाजपा की गीता अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी विनोदिनी व्यास को 45,884 मतों से हराया. रतलाम में भाजपा के प्रह्लाद पटेल ने कांग्रेस के मयंक जाट को 8,591 मतों से हराया.

3:01 PM (2 वर्ष पहले)

मुरैना और रीवा नगर निगम में कांग्रेस की जीत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुरैना और रीवा नगर निगम में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है. एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, मुरैना नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पहली बार शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के लिए मैं कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शारदा सोलंकी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मुरैना के साथ ही पूरे ग्वालियर और चंबल की जनता ने बता दिया है कि वह पूरी तरह कांग्रेस पार्टी के साथ है. उन्होंने कहा, ये बदलाव की आहट है. 

2:04 PM (2 वर्ष पहले)

रतलाम में बीजेपी को मिली जीत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रतलाम नगर निगम में बीजेपी को जीत मिली है. रतलाम में बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल 8591 वोटों से जीते. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट को हराया. रतलाम नगर निगम में 49 वार्ड में से 30 पर बीजेपी जीती, 15 पर कांग्रेस और 4 पर निर्दलीय को जीत मिली. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता का आभार जताते हुए बीजेपी उम्मीदवार को बधाई दी है. 

 

रतलाम में @BJP4MP महापौर प्रत्याशी श्री @Prahladpatelbjp जी और साथी कार्यकर्ताओं को इस शानदार विजय के लिए हार्दिक बधाई। सभी मतदाता भाई-बहनों के प्रति इस अभूतपूर्व आशीर्वाद हेतु हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। #हर_नगर_भाजपा

Advertisement
12:26 PM (2 वर्ष पहले)

उज्जैन : उन्हेल नगर परिषद के नतीजे आए

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उज्जैन जिले की उन्हेल नगर परिषद मैं कुल 15 वार्डों में से सभी के नतीजे आए. बीजेपी ने 7 वार्ड में जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 4 वार्ड में जीत हासिल की है. विशेष बात है कि निर्दलीय  भी 4 वार्ड से जीते. 

12:22 PM (2 वर्ष पहले)

सीधी नगरपालिका में भाजपा का सूपड़ा साफ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीधी में नगरपालिका चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. यहां कांग्रेस को 20 वार्डों में जीत मिली. वहीं, बीजेपी को 2, निर्दलीय-आप को 1-1 वार्ड पर जीत मिली. 
 

12:21 PM (2 वर्ष पहले)

देवास नगर निगम- बीजेपी आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

देवास नगर निगम में अब तक हुई वोटों की गिनती में बीजेपी आगे चल रही है. भाजपा की गीता अग्रवाल को अब तक 49158 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस की विनोदिनी व्यास को 21959 वोट मिले हैं. 
 

11:31 AM (2 वर्ष पहले)

राजगढ़ के पचोर नगर परिषद में 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पचोर में कहां कौन जीता?

वार्ड नंबर 1  हेमराज गुजर्र (बीजेपी)
वार्ड नंबर 2  बद्रीलाल भंडारी (बीजेपी)
वार्ड नंबर 3  शारदा भगवान सिंह गुजर्र (बीजेपी)
वार्ड नंबर 4  विकास दिक्षीत (बीजेपी)
वार्ड नंबर 5  रजनी शक्ति पंवार (बीजेपी)
वार्ड नंबर 6  रामभरोसे यादव (बीजेपी)
वार्ड नंबर 7 दीपक जाटव   (निर्दलीय)
वार्ड नंबर 8  राम कुँवर  दामोदर लहरी (कांग्रेस)
वार्ड नंबर 9 लीला शेखर  (निर्दलीय)
वार्ड नंबर 10  सुधीर गुप्ता  (कांग्रेस)
वार्ड नंबर 11 सुनीता राधेश्याम लहरी   (निर्दलीय)
वार्ड नंबर 12  राधा कैलाश देशवाली   (बीजेपी)
वार्ड नंबर13 चेतना  अमन मुंदेरिया (कांग्रेस) 
वार्ड नंबर  14विकास करोडिया (बीजेपी)
वार्ड नंबर 15 ममता सीताराम लहरी (कांग्रेस)

11:30 AM (2 वर्ष पहले)

मंदसौर जिले की सभी 9 नगर परिषदों के आए नतीजे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मंदसौर जिले की सभी 9 नगर परिषदों के नतीजे आ गए हैं.  6 पर भाजपा, 1 पर कांग्रेस और 2 पर निर्दलियों ने जीत हासिल की. 

- मल्हारगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में से 9 बीजेपी, 5 कांग्रेस और 1 पर निर्दलीय जीते. 
- पिपलिया नगर परिषद के 15 वार्डो में 8 बीजेपी, 5 कांग्रेस और 2 निर्दलीय जीता। 
- नारायणगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में 10 बीजेपी, 4 कांग्रेस, 1 निर्दलीय।
- सीतामऊ नगर परिषद के 15 वार्डो में 14 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस जीती। 
- सुवासरा नगर परिषद के 15 वार्डो में 9 बीजेपी, 6 पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते। 
- गरोठ नगर परिषद के 15 वार्डो में 8 बीजेपी, 7 में कांग्रेस उम्मीदवार जीते। 
- भानपुरा नगर परिषद के 15वार्डो में कांग्रेस के 10 प्रत्याशी जीते, बीजेपी के 4 जीते और एक निर्दलीय।
- शामगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में से बीजेपी के 7, 6 कांग्रेस, 2 निर्दलीय जीते। 
- भैसोदामंदी नगर परिषद के 15 वार्डो में से बीजेपी के 7, 6 कांग्रेस और 2 निर्दलीय उम्मीदवार जीते।

Advertisement
11:23 AM (2 वर्ष पहले)

शुजालपुर नगर पालिका पर बीजेपी का जलबा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शाजापुर जिले की शुजालपुर नगर पालिका के सभी परिणाम आ गए हैं. भाजपा को 17 वार्ड पर जीत मिली. कांग्रेस के खाते में चार वार्ड गए. जबकि 4 पर निर्दलियों ने जीत हासिल की. 

10:31 AM (2 वर्ष पहले)

शुरुआती रुझानों में 5 नगर निगमों में क्या है हाल? 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रतलाम: बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल शुरुआती रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट से आगे चल रहे है. 

कटनी: निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी, बीजेपी प्रत्याशी ज्योति दीक्षित और कांग्रेस प्रत्याशी श्रेया खंडेलवाल दोनों से आगे हैं. 

देवास: बीजेपी प्रत्याशी गीता अग्रवाल कांग्रेस प्रत्याशी विनोदनी व्यास से आगे चल रही हैं. 

रीवा: कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यास से आगे चल रहे हैं. 

मुरैना: कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी बीजेपी प्रत्याशी मीना जाटव से आगे चल रही हैं.
 

10:30 AM (2 वर्ष पहले)

गुना में क्या है स्थिति? 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नगरीय निकाय चुनाव में आरोन नगर परिषद में 15 सीटों पर गिनती जारी है.  कुंभराज नगर परिषद में 5 सीट पर BJP , 5 सीट पर कांग्रेस और 5 सीट पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं.  वहीं, चाचौड़ा नगर परिषद में 6 सीट पर BJP का कब्जा , 4 सीट पर निर्दलीय , 2 सीट पर कांग्रेस , 3 सीटों का रुझान आना बाकी है. मधूसदनगढ़ नगर पंचायत में 15 सीटों पर गिनती जारी है. 

10:13 AM (2 वर्ष पहले)

वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मध्यप्रदेश में आज 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में हुए चुनाव में मतगणना शुरू हो गई. जिन 214 नगरीय निकायों के नतीजे आ रहे हैं, उनमें 5 नगर निगम, 40 नगरपालिका शामिल हैं.

7:26 AM (2 वर्ष पहले)

11 नगर निगमों के आ चुके नतीजे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इससे पहले रविवार को 11 निगमों के नतीजे आए थे. इनमें बीजेपी को 7 निगमों उज्जैन, इंदौर, भोपाल, खंडवा, बुराहनपुर, सागर और सतना में मेयर पद पर जीत मिली थी. तीन शहरों ग्वालियर, जबलपुर और छिंदवाड़ा में कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार जीते थे तो वहीं सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की मेयर बनी हैं. 
 

Advertisement
7:26 AM (2 वर्ष पहले)

इन नगर परिषद में भी होगी काउंटिंग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इसी तरह नगर परिषद कुरावर, बोड़ा, पचोर, खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर,  तलेन,  छापीहेड़ा,  सांची, गैरतगंज, औबेदुल्‍लागंज,  सुल्‍तानपुर, उदयपुरा,  जावर, कोठरी, इछावर, नसरूल्‍लागंज, बुदनी, रेहटी,  शाहगंज, कुरवाई, लटेरी, शमशाबाद, कसरावद, करही पाडल्‍याखुर्द, बिस्‍टान, मूंदी, पंधाना, माण्‍डवा, मेघनगर, ठीकरी, निवाली बुजुर्ग,  चाचौड़ा बीनागंज, कुंभराज, आरोन, मधुसूदनगढ़,  बैराढ़,  कोलारस, करेरा, पिछोर, पोहरी, मगरौनी, मुगावली, ईसागढ़, पिपरई, भांडेर, सेंवढ़ा, इंदरगढ़, शाहपुरा, मझौली, कटंगी,  पाटन, बड़कुही, लोधीखेड़ा, पिपलानारायणवार,  चांदामेटा बुटारिया, बिछुआ, चांद, न्‍यूटन चिखली, छपारा, केवलारी, कटंगी, लांजी,  बरही, तराना, माकडोन, उन्‍हेल, नयागांव,  जावद, डिकेन, रतनगढ़, सिंगोली, सरवनिया, महाराज, मनासा, कुकड़ेश्‍वर, रामपुरा,  अठाना, नामली, पिपलौदा, बड़ावादा, धामनोद, पानखेड़ी, अकोदिया,  पोलायकलां,  कानड, नलखेड़ा, सुसनेर,  सोयतकलां,  बडागांव, मल्‍हारगढ़, नारायणगढ़, पिपल्‍यामंडी, सीतामउ,  शामगढ़,  सुवासरा,  भानपुरा, गरोठ,  भैंसेदा, टोंकखुर्द, भौंरासा, सोनकच्‍छ,  पीपलरावां,  बंडा, शाहगढ़, राहतगढ़, मालथौन,  बांदरी, बरोदियाकला, बारीगढ़, लवकुश नगर, चन्‍दला, मढ़ीमलहरा, बिजावर, सटई, बड़ामलहरा, धुवारा, बस्‍कवाहा,  प‍टेरा, तेंदूखेड़ा, बड़ागांव धसान, कारी, जतारा,  पलेरा, लिधौरा, जैरोन, पृथ्‍वीपुर, पवई,  अमानगंज, गुन्‍नौर, गोविन्‍दगढ़, गूढ़, मनगंवा,  सिरमौर,  बैकुन्‍ठपुर, सेमरिया, त्‍यौंथर, चाकघाट, डभौरा, मझौली,  चुरहट, रामपुर नैकिन,  नागौद,  रामपुर बघेलान,  न्‍यू रामनगर, अमरपाटन,  कोटर,  बनखेड़ी,  माखननगर,  भैंसदेही,  घोड़ाडोंगरी,  बैतूल बाजार,  ब्‍योहारी,  खांड,  बकहो, मानपुर, बनगवां (राजनगर), डोला, डूमरकछार,  फूफ, अकोड़ा, मौ, मेहगांव,  गोरमी,  मालनपुर, विजयपुर, बानमोर, झुण्‍डपुरा, कैलारस और जौरा  में भी मतगणना होगी.

7:26 AM (2 वर्ष पहले)

इन नगर पालिकाओं के भी आएंगे नतीजे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नगरपालिका परिषद बैरसिया, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, रायसेन, बेगमगंज, मंडीदीप, आष्‍टा, सिरोंज, खरगोन, बड़वाह, सनावद, शिवपुरी, चंदेरी, चौरई, परासिया, बालाघाट, महिदपुर, खाचरौद, नागदा, जावरा, शुजालपुर,  आगर-मालवा, देवरी,  बीना,  नौगांव, महाराजपुर, हटा,  टीकमगढ़, सीधी, मैहर, नर्मदापुरम, पिपरिया,  सिवनी मालवा, मुलताई,  धनपुरी,  अनूपपुर, पसान,  भिंड, गोहद, और सबलगढ़ में मतगणना होगी. 

7:25 AM (2 वर्ष पहले)

इन 5 नगर निगम के आने हैं नतीजे  

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना.