Advertisement

खड़ी फसल पर किसान ने चलाया ट्रैक्टर, जोत डाला 12 बीघा खेत; BJP सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस

MP News: सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में मंदसौर के किसान कमलेश पाटीदार ट्रैक्टर से अपने खेत में खड़ी फसल को नष्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उपज के भाव नहीं होने से मजबूर होकर किसान ने अपना लगभग 12 बीघा का खेत जोत डाला.

किसान ने खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर. किसान ने खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर.
aajtak.in
  • मंदसौर ,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक किसान ने उचित दाम न मिलने पर अपनी सोयाबीन की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेर लिया है और सरकार की कृषि नीतियों पर सवाल उठाए हैं. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में मंदसौर स्थित देवरिया गांव निवासी किसान कमलेश पाटीदार ट्रैक्टर से अपने खेत में खड़ी फसल को नष्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

'X' पर एक पोस्ट में वीडियो साझा करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा, "मंदसौर के गरोठ में एक चौंकाने वाली और चिंताजनक घटना हुई. किसान कमलेश पाटीदार ने सोयाबीन की फसल पर अपना ट्रैक्टर केवल इसलिए चलाया क्योंकि बाजार मूल्य से उन्हें लाभ होने के बजाय नुकसान हो रहा था." 

कांग्रेस नेता ने पोस्ट में मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग किया और कहा कि यह दर्द केवल एक का नहीं, बल्कि राज्य के हजारों किसान परिवारों का है. उन्होंने आगे दावा किया कि BJP सत्ता में आने के बाद सोयाबीन की फसल के न्यूनतम विक्रय मूल्य (MSP) के बारे में अपना वादा पूरा करने में विफल रही है. 

किसान ने बताया कि उसके पास 140 क्विंटल पुराना सोयाबीन है, जिसे उसने शामगढ़ मंडी में 3 हजार 800 रुपये प्रति क्विंटल बेचा है. अगर सोयाबीन का नया भाव 3 हजार 500 से 3 हजार 800 रुपये प्रति क्विंटल खुलता है, तो किसानों को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि एक बीघा (0.6 एकड़) जमीन पर 4 क्विंटल सोयाबीन पैदा होता है. किसान पाटीदार ने दावा किया कि अब तक उसने 8 हजार रुपये प्रति बीघा खर्च किया है और फसल आने तक उसे 6 हजार  रुपये प्रति बीघा और खर्च करने होंगे. 

Advertisement

किसान ने कहा, अगर सोयाबीन का नया भाव 3,500 से 3,800 रुपये प्रति क्विंटल खुलता है, तो हमें क्या मिलेगा? इसे देखते हुए मैंने 12 से 13 बीघा (7 एकड़ से अधिक) पर खड़ी फसल को नष्ट कर दिया है."

BJP प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में पिछली कांग्रेस सरकारों की कृषि नीति को उजागर किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में सुधार हुआ है, फसल बीमा योजना के तहत 1.6 लाख करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं, इसके अलावा प्रत्यक्ष हस्तांतरण लाभ और किसानों के कल्याण की अन्य योजनाएं भी शुरू की गई हैं. 

चतुर्वेदी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को राजनीति करना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि किसानों के मुद्दे भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. यह वर्षों से कांग्रेस द्वारा पैदा की गई कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement