Advertisement

सूरत इमारत हादसे के पीड़ितों के परिजनों को 4-4 लाख की मदद, MP सरकार ने किया ऐलान

MP News: सूरत के पाल इलाके में शनिवार दोपहर छह मंजिला आवासीय इमारत ढह गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. इनमें से ज्यादातर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कपड़ा मजदूर थे. मृतकों में से पांच लोग मध्य प्रदेश के सीधी जिले के थे. 

सूरत में गिरी छह मंजिला इमारत. (फाइल फोटो) सूरत में गिरी छह मंजिला इमारत. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • सीधी/सूरत ,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुजरात के सूरत शहर में एक इमारत ढहने की घटना में मारे गए राज्य के 5 लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.

दरअसल, सूरत के पाल इलाके में शनिवार दोपहर छह मंजिला आवासीय इमारत ढह गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. इनमें से ज्यादातर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कपड़ा मजदूर थे. मृतकों में से पांच लोग मध्य प्रदेश के सीधी जिले के थे. 

Advertisement

अब उन्होंने मध्य प्रदेश के पीड़ितों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. 

मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया कि पांचों मृतक मध्य प्रदेश के थे. इनमें दो भाई भी शामिल हैं. मृतकों की पहचान हीरामणि केवट, लालजी केवट, शिवपुरज केवट, प्रवेश केवट और अभिलाष केवट के रूप में हुई है. 

इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुर्घटना में मध्यप्रदेश के सीधी जिले के पांच लोगों की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया था. CM यादव ने 'X' पर लिखा, "दु:ख की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार मृतकों के परिजन के साथ खड़ी है." मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्य-आत्मा को शांति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की. उन्होंने शोकाकुल परिजन के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement