Advertisement

धान पैदा करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर मिलेंगे ₹2000, मध्य प्रदेश सरकार का ऐलान

CM मोहन यादव ने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार ने पहले कोदो और कुटकी अनाज के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन देने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि गेहूं उत्पादक किसानों को भी उपज के लिए 2,600 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • उमरिया ,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार धान उत्पादकों के बैंक खातों में 2000 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर करेगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह लाभ छोटे किसानों को भी मिलेगा.  

नौरोजाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद CM मोहन यादव ने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार ने पहले कोदो और कुटकी अनाज के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन देने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि गेहूं उत्पादक किसानों को भी उपज के लिए 2,600 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे.

Advertisement

इसके अलावा, सरकार डेयरी किसानों से दूध खरीदेगी और उन्हें बोनस देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अन्य पहल में किसानों को सोलर पंप मिलेंगे जिससे उन्हें बिजली बिलों का भुगतान करने से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि उमरिया में सोन नदी पर 45 करोड़ रुपये की लागत से एक नया पुल बनाया जाएगा.

CM यादव ने वाजपेयी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच की खाई को पाटने वाले पहले नेता थे, जिनका संसद में सभी दलों के नेताओं द्वारा सम्मान किया जाता था. मुख्यमंत्री ने 250 लोगों की आबादी वाले गांवों में भी सड़कें बनाने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.

उन्होंने कहा, "वंचितों को स्थायी आवास उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सबसे गरीब लोग भी खुशी से रहें." उन्होंने कहा कि वंचित वर्गों को घर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement