Advertisement

कॉलर पकड़ किसान को कार की डिग्गी में ठूंसा... MP सरकार का सख्त एक्शन, SDO सस्पेंड, FIR भी दर्ज

MP News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीडियो शेयर कर लिखा, मध्य प्रदेश का प्रशासन दिन पर दिन किसान विरोधी और संवेदनहीन होता जा रहा है. सिवनी में एक किसान को जानवरों की तरह पड़कर जल संसाधन विभाग के एसडीओ और उनकी टीम कार की डिग्गी में डाल रहे हैं.

किसान को कार की डिक्की में धकेलते सरकारी कर्मचारी. किसान को कार की डिक्की में धकेलते सरकारी कर्मचारी.
aajtak.in
  • सिवनी ,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी को सिवनी जिले में किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

जल संसाधन विभाग के प्रभारी उप-विभागीय अधिकारी श्रीराम बघेल के खिलाफ यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर किसानों के साथ उनकी अस्वीकार्य बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद की गई.

Advertisement

इस वीडियो में बघेल को केवलारी शहर के मलारी इलाके में हुई घटना के दौरान एक किसान को गाली देते और कार की डिग्गी में धकेलते हुए दिखाया गया. देखें Video:- 

बताया गया कि नहर से पानी के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद एसडीओ बघेल कुछ किसानों से नाराज थे. इसके चलते वह दुर्व्यवहार पर उतर आए.

वीडियो वायरल होने और विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार द्वारा साझा किए जाने के बाद जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता विनोद कुमार देवड़ा ने एसडीओ बघेल को निलंबित कर दिया. जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने वीडियो शेयर कर एसडीओ बघेल के आचरण को असंवेदनशील और किसान विरोधी बताया. नाथ ने अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की. 

Advertisement

इस बीच, केवलारी थाना प्रभारी बृजेश सिंह उइके ने बताया कि रामदास चौरसिया की शिकायत पर बघेल और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बघेल और विभाग के कुछ कर्मचारियों ने भी पुलिस को पत्र लिखकर उनके साथ दुर्व्यवहार और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement