Advertisement

'मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं', IAS शैलबाला मार्टिन के ट्वीट पर विवाद, कांग्रेस ने बताया वाजिब सवाल

एमपी की आईएएस शैलबाला मार्टिन ने मंदिर में लगे लाउडस्पीकरों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ये स्पीकर आधी रात तक बजते हैं, उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता. उनकी इस पोस्ट पर विवाद हो गया है. जहां हिंदूवादी संगठनों ने इस पर नाराजगी जताई है, वहीं कांग्रेस ने इसे वाजिब सवाल बताया है.

MP की चर्चित IAS शैलबाला मार्टिन (फाइल फोटो) MP की चर्चित IAS शैलबाला मार्टिन (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

मध्य प्रदेश सरकार की चर्चित आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. शैलबाला मार्टिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है. हिंदू संगठनों ने बयान का विरोध किया है तो वहीं कांग्रेस ने इसे वाजिब सवाल बताया है.  

दरअसल, शैलबाला मार्टिन ने X पर लिखा है कि मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर कई गलियों दूर तक स्पीकर्स के जरिए ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि ये स्पीकर्स आधी-आधी रात तक बजते हैं, उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता. उन्होंने यह पोस्ट एक दूसरी पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखी थी, जिसके बाद हिंदूवादी संगठन संस्कृति बचाव मंच ने इसपर नाराजगी जताई.  

Advertisement
IAS शैलबाला मार्टिन की पोस्ट

एक यूजर के कमेंट पर IAS शैलबाला ने रिप्लाई भी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के साथ ही जो आदेश जारी किए थे, उनमें समस्त धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटाने और डीजे पर प्रतिबंध शामिल था. ये बहुत सुविचारित आदेश था. यदि इस आदेश पर अमल करते हुए सभी समुदायों के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटा दिए जाएं और डीजे बंद हो जाए तो सभी के लिए बड़ी राहत होगी. 
 

‘फ्लाइंग किस’ पर लेडी IAS का ट्वीट, महिला सांसदों से बोलीं- जरा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा?

हिंदूवादी संगठन ने जताई नाराजगी

संस्कृति बचाव मंच के अध्यक्ष पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि हिंदू धर्म की आस्था को कोई ठेस पहुंचाने का काम करेगा तो संस्कृति बचाव मंच उसका विरोध करेगा. मंदिरों में सुरीली आवाज में आरती और मंत्रों का उच्चारण होता है ना कि दिन में 5 बार लाउडस्पीकर पर अजान की तरह बोला जाता है. मेरा शैलबाला मार्टिन जी से सवाल है कि उन्होंने कब किसी मोहर्रम के जुलूस पर पथराव होते हुए देखा? जबकि हिन्दुओं के जुलूस पर पथराव हो रहा है और इसलिए मार्टिन मैडम आपको हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं है. 

Advertisement

कौन हैं मध्य प्रदेश की महिला IAS जो पत्रकार से करने जा रही हैं शादी

कांग्रेस बोली- वाजिब सवाल है

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने शैलबाला मार्टिन का समर्थन करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में लाउडस्पीकर पर कार्रवाई राजनीति से प्रेरित होती है. अगर धर्म देखकर लाउडस्पीकर पर कार्रवाई होगी तो एमपी के प्रशासनिक अफसर इस पर बोलने के लिए मजबूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement