Advertisement

चांटे मारे...कैंची से काटी जटा, भिक्षा मांग रहे साधु की MP में पिटाई

khandwa: होटल संचालक का बेटा साधु को मारते पीटते सड़क किनारे बने एक सैलून में ले गया और कैंची से उसकी जटाएं काट डालीं. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों का मजमा लगा हुआ था, लेकिन किसी ने साधु को नहीं बचाया बल्कि ज्यादातर लोग घटना का वीडियो रिकॉर्ड करते रहे.

आरोपी ने साधु की जटा भी काटी. आरोपी ने साधु की जटा भी काटी.
जय नागड़ा
  • खंडवा,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • MP के खंडवा में साधु को पीटा
  • पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भिक्षा मांग रहे साधु की पिटाई कर जटा (चोटी) काटने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. आरोपी ने अपशब्द कहते हुए साधु में तड़ातड़ चांटे मारे और उसके बाद उसकी जटाएं भी जबरन काट दी गईं. पुलिस ने इस मामले के आरोपी को हिरासत में ले लिया है.  

Advertisement

घटना आदिवासी बहुल ब्लॉक खालवा थाना इलाके के पटाजन कस्बे की है. रविवार दोपहर एक युवक ने भिक्षा मांग रहे साधु को पकड़ा और पिटाई शुरू कर दी. फिर पीटते पीटते भिक्षुक को सड़क किनारे बने एक सैलून पर ले गया और वहां कैंची लेकर उसकी जटा भी काट डालीं. आरोपी का नाम प्रवीण गौर बताया जा रहा है. कथित रूप से वह एक होटल संचालक का बेटा है. 

वीडियो रिकॉर्ड करते रहे लोग 

घटनाक्रम के दौर कई लोग मौजूद थे, लेकिन कोई आरोपी को रोक नहीं पाया. चश्मदीदों ने इस घटनाक्रम को मोबाइल में जरूर कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
 
पुलिस ने लिया संज्ञान 

साधू कौन था? उससे यह विवाद क्यों हुआ? उसके साथ मारपीट करने और जटा काटने के पीछे क्या वजह थी? फिलहाल इन सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरी घटना को लेकर पुलिस ने संज्ञान लिया है. 

Advertisement

आरोपी गिरफ्तार, साधु की तलाश

जिले के एसपी विवेक सिंह ने बताया कि शिकायती आवेदन तो नहीं मिला, लेकिन वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पीड़ित साधु को भी ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement