Advertisement

MP: स्वागत समारोह में मंत्री को लगा दिया खुजली करने वाला पाउडर, कार्यक्रम के बीच में ही नहाना पड़ा

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में पीएचई राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह को विकास यात्रा निकालने के दौरान गांव में किसी शरारती तत्व ने खुजली वाला करेच का पाउडर लगा दिया. इससे मंत्री के शरीर में तेजी से खुजली होना शुरू हो गई. आनन-फानन में गांव के बीच में खुजली से बेहाल मंत्री जी ने नहाकर कपड़े बदले, तब कहीं जाकर उन्हें राहत मिली.

गांव में नहाते मंत्री बृजेंद्र सिंह. (Photo: Video Grab) गांव में नहाते मंत्री बृजेंद्र सिंह. (Photo: Video Grab)
राहुल कुमार जैन
  • अशोकनगर,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में विकास यात्रा निकालने के दौरान मंत्री बृजेंद्र सिंह के शरीर में किसी शरारती तत्व ने स्वागत करते समय करेच के बीज या फली लगा दी. इससे मंत्री के शरीर में खुजली होने लगी. खुजली से बेहाल मंत्री जी ने गांव के में नहाकर कपड़े बदले, तब कहीं जाकर उन्हें राहत मिली. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री व मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव भाजपा की विकास यात्रा के तहत विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं. मंत्री लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही शिलान्यास और भूमिपूजन कार्यक्रम भी कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मुंगावली विधानसभा के देवर्छि गांव का बताया जा रहा है. मंत्री जब मुंगावली विधानसभा के देवरछि गांव में जनसंपर्क कर रहे थे तो किसी शरारती तत्व ने उन्हें खुजली वाला करेच की फली का पावडर या बीज उन्हें लगा दिया.

इस मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मंत्री बृजेंद्र सिंह खुजली होने के बाद गांव में रात के वक्त नहाते हुए देखे जा रहे हैं. इस वीडियो में मंत्री ये भी कहते दिख रहे हैं कि किसी ने करेच लगा दी. करेच लगने के बाद मंत्री का हाल बेहाल हो गया. उनके पूरे शरीर में तेजी से खुजली होने लगी.

Advertisement

आखिरकार मंत्री बृजेंद्र सिंह को गांव में ही नहाकर कपड़े बदलने पड़े. बताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने मंत्री जी को स्वागत करते समय फूलों के साथ करेच के बीज या फली लगा दी, जिसके बाद मंत्री के शरीर में लगातार खुजली होने लगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement