Advertisement

MP Municipal Election Result: पार्षद का चुनाव हारने पर कांग्रेस प्रत्याशी की मौत, हार्ट अटैक से गई जान

MP Local Body Polls: रीवा जिले के हनुमना में पार्षदी का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. नगर परिषद के वार्ड 9 से कांग्रेस की टिकट पर हरिनारायण गुप्ता मैदान में थे, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से हरिनारायण को हरा दिया. यह खबर सुनते ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया था.

रीवा के हनुमना से पार्षदी का चुनाव हार गए कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता (फाइल फोटो)-16:9 रीवा के हनुमना से पार्षदी का चुनाव हार गए कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता (फाइल फोटो)-16:9
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • पहले चरण में 11 नगर निगमों में 101 प्रत्याशी थे मैदान में
  • 2850 में से 42 पदों पर पार्षदों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका

MP Local Body Polls: रीवा जिले के हनुमना में पार्षदी का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. नगर परिषद के वार्ड 9 से कांग्रेस की टिकट पर हरिनारायण गुप्ता मैदान में थे, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से हरिनारायण को हरा दिया. यह खबर सुनते ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया और मौत हो गई. हरिनारायण गुप्ता कांग्रेस पार्टी हनुमना के मंडलम अध्यक्ष भी थे.

Advertisement

मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की एंट्री

आम आदमी पार्टी ने नगर निगम के जरिए मध्यप्रदेश में एंट्री कर ली है. सिंगरौली में AAP की मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल 9159 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज करा ली है. उन्होंने कांग्रेस के अरविंद चंदेल को हराया वहीं बीजेपी के चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा तीसरे नंबर पर रहे.

मालूम हो कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद प्रचार करने सिंगरौली आए थे. यहां इन्होंने रोड शो किया था, जिसमें भारी भीड़ जुटी थी.

खंडवा में अवैसी की उम्मीदवार जीती

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जबलपुर में पार्षद की दो सीटों पर कब्जा जमाया है. वह बुरहानपुर में भी जीती है. AIMIM ने शहरी निकाय चुनाव में मध्य प्रदेश में पहली चुनावी जीत दर्ज की है. AIMIM की महिला उम्मीदवार ने खंडवा शहर में नगरसेवक ( corporator) पद पर जीत हासिल की. AIMIM उम्मीदवार शकीरा बिलाल ने खंडवा नगर निगम के वार्ड नंबर-14 से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की नूरजहां बेगम को 285 मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीता.

Advertisement

सागर में बीजेपी की संगीता तिवारी जीतीं

सागर नगर निगम पर बीजेपी की प्रत्याशी संगीता तिवारी ने कांग्रेस की निधि जैन को 12665 वोट से हरा दिया. वह फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी (चाइना गेट वाले जगीरा) की भाभी हैं.

सतना में भाजपा के उम्मीदवार ने कांग्रेस को 24916 मतों से चुनाव हरा दिया. गुना नगरपालिका चुनाव में भाजपा जीत का जश्न मना रही है. जबलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर अनु ने मेयर का चुनाव जीत लिया है. हरदा जिले में सभी 35 वार्ड की गिनती हो गई है. यहां बीजेपी 24, कांग्रेस 10 वार्ड में चुनाव जीती. एक वॉर्ड में अन्य ने जीत हासिल की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement