Advertisement

5 भाई-बहन में सबसे छोटे हैं मोहन यादव, इस राजा को मानते हैं आदर्श, जानिए फैमिली डिटेल

मोहन यादव (Mohan Yadav) को एमपी का नया सीएम बनाया गया है. उनके नाम का ऐलान होते ही परिवार में गजब का उत्साह है. उनकी पत्नी सीमा यादव ने कहा, महाकाल बाबा ने बहुत खुशी का दिन दिखाया है. आज खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. वो जनता की सेवा करेंगे.

मोहन यादव की पत्नी और बेटा. मोहन यादव की पत्नी और बेटा.
संदीप कुलश्रेष्ठ
  • उज्जैन,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

मोहन यादव को एमपी का नया सीएम बनाया गया है. उनके नाम का ऐलान होते ही परिवार और समर्थकों में गजब का उत्साह है. सभी खुशी मना रहे हैं. मोहन को मिली जिम्मेदारी के बाद उनकी पत्नी सीमा यादव, बहन कलावती यादव और बेटे वैभव यादव ने प्रतिक्रिया दी.

पत्नी सीमा यादव ने कहा, महाकाल बाबा ने बहुत खुशी का दिन दिखाया है. आज खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. वो जनता की सेवा करेंगे. वहीं, बहन कलावती यादव ने कहा कि पांच भाई-बहन में मोहन भैया सबसे छोटे हैं. वो शुरू से पार्टी के लिए समर्पित रहे हैं. बेहद सहज और सरल स्वभाव के हैं. सभी से आत्मीयता से पेश आते हैं. सीएम पद बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे वो पूरी निष्ठा से निभाएंगे. 

Advertisement

'जैसे ही टीवी पर खबर देखी, खुशी का ठिकाना नहीं रहा'

उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी के अपने सिद्धांत हैं. पार्टी विकास कार्यों में अग्रणी रहती है. राजा विक्रमादित्य उनके (मोहन यादव) आदर्श हैं. पिता के सीएम बनने पर बेटे वैभव यादव ने भी खुशी जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी. कहा कि बहुत खुशी हो रही है. जैसे ही हमने टीवी पर ये खबर देखी, खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.

वो भोपाल में आगे की पढ़ाई कर रहा है- वैभव

वैभव ने बताया, मुझसे बड़ी एक बहन और एक छोटा भाई है. मैंने एलएलएम किया है. दीदी डॉक्टर हैं. छोटा भाई भी डॉक्टर है. वो भोपाल में आगे की पढ़ाई कर रहा है. पिता के सीएम बनने पर कहा, मुझे इस बात का भरोसा इसलिए था क्योंकि बीजेपी में सामान्य कार्यकर्ता को भी बड़ी जिम्मेदारी मिलती है. जब 2003 में विधायकी का टिकट नहीं मिला तब भी उन्होंने पार्टी के लिए उसी उत्साह के साथ काम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement