Advertisement

MP: शादीशुदा दोस्त के साथ रहने को नहीं थी तैयार, इंस्टाग्राम फ्रेंड ने उसके पति को ही कर लिया किडनैप

भोपाल में एक महिला अपने शादीशुदा दोस्त के साथ रहने के लिए तैयार नहीं थी तो इंस्टाग्राम फ्रेंड ने उसके पति को ही किडनैप कर लिया. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

इंस्टा फ्रेंड ने उसके पति को ही कर लिया किडनैप (सांकेतिक फोटो) इंस्टा फ्रेंड ने उसके पति को ही कर लिया किडनैप (सांकेतिक फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक शख्स के अपहरण मामले का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. किडनैपिंग का मास्टरमाइंड अपनी इंस्टाग्राम फ्रेंड से पति को छोड़ने का दबाव बना रहा था, लेकिन जब वो नहीं मानी तो उसके पति को ही किडनैप कर लिया.  

दरअसल 6 दिसंबर को कोलार पुलिस के पास सूचना आई कि सर्वधर्म कॉलोनी से कुछ लोग एक व्यक्ति का अपहरण कर गाडी में बैठाकर ले गए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें सफेद रंग की एक आर्टिगा कार MP 07 ZM 5735 में कुछ लोग एक व्यक्ति को कार में बैठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए. नंबर प्लेट के आधार पर कार की जानकारी निकाली गई तो पता चला कि कार राजगढ़ जिले में रजिस्टर थी. 

Advertisement

इसके बाद कोलार पुलिस की एक टीम को ब्‍यावरा रवाना किया गया और राजगढ़ एसपी को इसकी जानकारी भेजी गई. कोलार और ब्यावरा देहात थाने की संयुक्त टीम द्वारा घटना के आरोपियों की तलाश के लिए नाकाबंदी कर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई. इसके साथ ही राजस्‍थान के बॉर्डर इलाके में भी नाकाबंदी कराई गई. पुलिस का दबाव देखकर आरोपियों ने उसी शाम अपहृत व्यक्ति हेमराज को ब्यावरा बस स्टैंड के पास छोड़ दिया. अगले दिन 7 दिसंबर को घटना में इस्तेमाल आर्टिगा कार को ब्यावरा में घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसमें ड्राइवर बृजमोहन लोधा अपने एक साथी सतीश सोंधिया के साथ मौजूद था.  

कैसे किया था किडनैप? 

जब उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि सत्या गुर्जर के कहने पर अपने रवि, अरुण सेन, घनश्याम लोधी और राहुल गुर्जर के साथ भोपाल के कोलार इलाके में हेमराज को किडनैप करने आए थे. किडनैप करने के बाद राजगढ़ बायपास पर एक पेट्रोल पंप के पास गोलू पूर्विया और सत्या गुर्जर ने हेमराज को अपनी स्विफ्ट डिजायर कार MP 04 CW 7712 में शिफ्ट कर लिया. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले बृजमोहन लोधा, सतीश सोंधिया को गिरफ्तार किया गया और इनकी निशानदेही पर ब्यावरा बायपास के पास घेराबंदी कर गोलू पूर्विया और सत्‍या गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया.  

Advertisement

आरोपी की इंस्टाग्राम फ्रेंड थी किडनैप हुए शख्स की पत्नी  

पुलिस की जांच में सामने आया कि पीड़ित हेमराज की पत्नी से आरोपी गोलू पूर्विया की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. इसके बाद दोनों फोन पर भी बात करने लगे लेकिन जब इसकी जानकारी हेमराज को लगी तो उसने पत्नी का गोलू से बात करना बंद करवा दिया. जिस कारण गोलू, हेमराज और उसकी पत्नी से काफी नाराज था. किडनैपिंग से 2 दिन पहले भी गोलू ने हेमराज की पत्नी को फोन कर धमकी दी कि वह अपने पति को छोडकर उसके पास आ जाए नहीं तो वह उसके पति को उठा लेगा. इसके बाद 6 दिसंबर को दिन में करीब 4 बजे भोपाल के कोलार इलाके से हेमराज को किडनैप कर लिया. इसके बाद गोलू ने हेमराज की पत्नी को कॉल कर धमकी दी कि उसने हेमराज को किडनैप कर लिया है. इसके साथ ही हेमराज कि पत्नी पर दबाव बनाते हुए कहा कि वो पति को छोड़ उसके पास आ जाए नहीं तो वो उसके पति को जान से मार देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement