Advertisement

MP News: देवर ने सुपारी देकर कराई थी भाभी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, हाइवे पर मिला था बोरी में बंद शव  

एमपी के सीहोर में एक महिला का शव इंदौर-भोपाल हाइवे पर बोरी में बंद मिला था. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मृतक महिला के देवर को गिरफ्तार कर लिया है. उसने सुपारी देकर अपनी भाभी की हत्या कराई थी.

सीहोर में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा (सांकेतिक फोटो) सीहोर में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा (सांकेतिक फोटो)
नवेद जाफरी
  • सीहोर,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

मध्य प्रदेश के सीहोर में एक महिला का हाथ-पैर बंधा हुआ शव बोरी में मिला था. पुलिस ने अब इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया है. इस महिला की हत्या उसके देवर ने ही सुपारी देकर कराई थी और शव को बांधकर हाइवे पर फेंक दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों इंदौर-भोपाल हाइवे पर सैकड़ा खेड़ी के पास बोरी में हाथ-पैर बंधा हुआ महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. महिला की पहचान फॉरेस्ट कॉलोनी की रहने वाली पूजा अखेरपुरिया के रूप में हुई.  

Advertisement

पुलिस ने साइबर सेल की मदद लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की तो मृतक महिला के देवर पर शक हुआ. पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ. आरोपी देवर अक्षय अखेपुरिया ने अपनी भाभी की हत्या के लिए डेढ़ लाख की सुपारी घर के पास रहने वाले और उसके साथी को दी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

नौकरी दिलाने के नाम पर कैफे में लेकर गया था 

पुलिस की ओर से बताया गया कि आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के बहाने आरोपी हेमंत चौहान महिला को हाइवे स्थित एक कैफे में ले गया. उसका दूसरा साथी वहां पहले से मौजूद था, जहां दोनों ने मिलकर गला दबाकर महिला की हत्या कर दी. इस दौरान हेमंत ने शव के साथ ज्यादती भी की और शव को बोरी में बांधकर हाइवे पर फेंक दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisement

एसपी ने इस मामले में क्या बताया? 

सीहोर के एसपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि हाइवे पर बोरी महिला की लाश मिली थी. हत्या करने के लिए महिला के देवर अक्षय अखेपुरिया ने हेमंत चौहान और उसके साथी को डेढ़ रुपए की सुपारी दी थी. आरोपियों ने कैफे में ले जाकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को बोरी में बांधकर हाइवे पर फेंक दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है, जो भी जांच में सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement