Advertisement

दमोह सड़क हादसे में गई 9 लोगों की जान, मरने वाले सभी एक ही परिवार के

मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ था. इसमें अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हुई है. दोनों का जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था.

दमोह सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत दमोह सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत
शांतनु भारत
  • दमोह,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

दमोह के समन्ना में मंगलवार को एक ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई थी. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर 7 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं एक घायल की जबलपुर जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी. बुधवार की सुबह  घायल एक और बच्चे की मौत जबलपुर मेडिकल कॉलेज में हो गई. इसके साथ ही हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है.

Advertisement

हादसे के बाद एंबुलेंस के जरिए तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला मरीज अभी भी जींदगी और मौत का संघर्ष कर रही है. बताया जाता है कि एक ऑटो में 10 लोग सवार थे. इनमें से नौ की मौत हो चुकी है. सभी दमोह से बांदकपुर धाम दर्शन को जा रहे थे. मरने वाले सभी लोग एक ही गुप्ता परिवार के थे. आज सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शराबी ट्रक ड्राइवर ने ले ली नौ की जान
ऑटो को एक ट्रक ने कुचल दिया था. मौके से चालक को पकड़ लिया गया था. वह शराब के नशे में धुत था. 22 साल का आरोपी ट्रक ड्राइवर नीरज सिंह लोधी जुझारपुर बक्सवाहा, जिला छतरपुर का बताया जा रहा है. ट्रक चालक मौके पर काफी शराब के नशे में था.पुलिस उसे पकड़कर जिला अस्पताल लेकर आई थी. उससे पूछताछ करने का प्रयास किया जा रहा था.

Advertisement

ट्रक का रजिस्ट्रेशन किया गया रद्द
परिवहन अधिकारी ने ट्रक संख्या MP 34ZC 5374KA का फिटनेस और परमिट निरस्त कर दिया है. वाहन का पंजीयन भी निलंबित किया गया है. देर रात से ही कलेक्टर दमोह ने वाहनों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसमें सभी कागजात पूरे न होने पर वाहनों को जब्त किया जा रहा है. शराबी ड्राइवर्स पर नकेल कसने का पुलिस को निर्देश दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement