Advertisement

MP: सिंगरौली में दलित युवक की गोली मारकर हत्या, BJYM का पूर्व कार्यकर्ता गिरफ्तार, कांग्रेस ने BJP सरकार को घेरा

एमपी के सिंगरौली में दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने BJYM के पूर्व कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है. वहीं अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है.

सिंगरौली में दलित युवक की गोली मारकर हत्या (फाइल फोटो) सिंगरौली में दलित युवक की गोली मारकर हत्या (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • सिंगरौली,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दलित व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के एक पूर्व नेता को गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आरोपी  BJYM से जुड़ा हुआ है, इसलिए उसे बचाने की कोशिश की जा रही है. वहीं BJYM की ओर से कहा गया है कि आरोपी को बीते मई महीने में ही निष्कासित किया जा चुका है.  

Advertisement

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जयदीप प्रसाद ने बताया कि सिंगरौली के तेंदुआ-पोदी रोड पर शनिवार दोपहर एक युवक को मृत अवस्था में पाया गया. मृतक की पहचान लाले बंसल (23) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया, "चितरंगी पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं और सीसीटीवी फुटेज और अन्य इनपुट की मदद से 12 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया गया, जिससे अभिषेक पांडे की गिरफ्तारी हुई. आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है और इसमें इस्तेमाल की गई पिस्तौल उससे बरामद कर ली गई है." 

इस मामले में एसपी ने क्या बताया? 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (SP) निवेदिता गुप्ता ने आरोपी द्वारा दी गई जानकारी देते हुए बताया कि उसने दावा किया है कि वो रीवा की ओर जा रहा था जब उसने सड़क पर एक लड़के को पड़ा हुआ देखा. वहीं पास में एक व्यक्ति बाइक के साथ खड़ा हुआ था. जब उससे घटना के बारे में पूछा तो उसने भागने की कोशिश की. जिसके बाद आरोपी ने पहले हवाई फायरिंग की और फिर पीड़ित पर गोली चलाई.  

Advertisement

जीतू पटवारी ने आरोपी को बचाने का लगाया आरोप 

इस बीच एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया कि एक दलित की हत्या कर दी गई और आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष है, उसको बचाया जा रहा है. पटवारी ने आरोप लगाया कि मप्र में भाजपा सरकार के तहत दलितों को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है.  

सिंगरौली BJYM के अध्यक्ष ने क्या कहा? 

हालांकि, BJYM की सिंगरौली जिला इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि पांडे मोहरिया के मोर्चा मंडल अध्यक्ष थे, लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों और दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने की शिकायतों के बाद इस साल 2 मई को उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement