Advertisement

MP News: मंडला में चुनावी डयूटी में लगे सरकारी कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में चुनाव ड्यूटी में लगे एक सरकारी कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. वो चुनाव सामग्री को लेकर ड्यूटी स्थल जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत (सांकेतिक फोटो) चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • मंडला,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में चुनावी ड्यूटी में लगे एक सरकारी कर्मचारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह पॉलीटेक्निक कॉलेज से चुनाव संबंधी सामग्री इकट्ठा करने के बाद मंडला लोकसभा क्षेत्र में ड्यूटी वाली जगह जा रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जब उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि आदिवासी विभाग से जुड़े मनीराम कांवरे (40) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. वह एक पॉलीटेक्निक कॉलेज से चुनाव संबंधी सामग्री इकट्ठा करने के बाद मंडला (एसटी) लोकसभा क्षेत्र में जहां उनकी ड्यूटी लगी थी, वहां जा रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. जब उन्हें मंडला के जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

गुजरात के बिजनेसमैन की हार्ट अटैक से मौत, खड़े-खड़े सीने में होने लगा था दर्द, जमीन पर गिरे, CCTV आया सामने

परिवार को मिलेगी 15 लाख की सहायता राशि   

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने उनकी मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उनके परिजनों के लिए 15 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है. उन्होंने बताया कि कांवरे की मौत अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई है.  

Advertisement

19 अप्रैल को मंडला में होगी वोटिंग 

उन्होंने कहा, हमने मंडला में आदिवासी विभाग के अधिकारियों को कांवरे की पत्नी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मंडला (एसटी) सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement