Advertisement

MP: नर्मदापुरम में शादी समारोह से लौट रही गाड़ी पेड़ से टकराई, 5 युवकों की मौत, कई घायल

एमपी के नर्मदापुरम में शादी से लौट रही एक एमयूवी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जिसमें पांच युवकों की मौत हो गई. इसमें कई लोग घायल भी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एमपी में पेड़ से टकराई कार (फोटो- Meta AI) एमपी में पेड़ से टकराई कार (फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • नर्मदापुरम,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बुधवार तड़के एक एमयूवी गाड़ी पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित लोग विवाह समारोह में शामिल होने के बाद पिपरिया शहर वापस लौट रहे थे.  

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार की सुबह पचलावारा गांव के पास गाड़ी के पेड़ से टकराने से हुई. इस घटना में पांच युवकों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए, उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पिपरिया थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है वो 20 से 25 साल के थे.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एएसआई गणेश राय ने बताया कि मृतकों की पहचान सोवित राजपूत (20), अमन मालवीय (21), प्रद्युम्न अग्रवाल (22), मयंक चौरसिया (22) और श्रेयांश जैन (23) के रूप में हुई है.  

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में घायल हुए छह लोगों को नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह मामला दर्ज कर लिया गया है और ये घटना कैसे हुई, इसकी जांच भी की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement