Advertisement

रेलिंग तोड़ते हुए नाले में गिरी कार, एक शख्स की मौत, दूसरा तैरकर बाहर निकला

मध्य प्रदेश के सीहोर में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी. इस घटना में कार के अंदर बैठे एक शख्स की डूबने से मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक तैरकर बाहर आ गया.

नाले में गिरी कार एक शख्स की मौत नाले में गिरी कार एक शख्स की मौत
नवेद जाफरी
  • सीहोर,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

सीहोर में सोमवार देर रात एक कार पुल का रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी. देर रात हुए इस हादसे में कार के अंदर बैठे एक शख्स की डूबने की वजह से जान चली गई. वहीं दूसरा व्यक्ति तैरकर बाहर निकल आया. पुलिस को जब इस दुर्घटना की सूचना मिली, तो तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कार को बाहर निकाल लिया.

Advertisement

रेस्क्यू के दौरान कार में बैठे दूसरे युवक का कोई पता नहीं चल सका. रात अधिक होने से रेस्क्यू रोक दिया गया. सुबह फिर एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची. काफी खोजबीन के बाद दूसरे युवक का शव बाहर निकाला गया. यह घटना मंडी थाना अंतर्गत गांव मुंगावली की है. 

मुंगावली में देर रात को एक कार रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी. इसमें में दो लोग सवार थे. एक तैरकर बाहर आ गया. उसने ग्रामीणों को बताया कि एक व्यक्ति अंदर है. इसके बाद गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी.  रात में ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर दिया. टीम ने डूबी कार को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दूसरे युवक का कोई पता नहीं लग सका. 

सुबह एसडीआरएफ की टीम ने दोबारा रेस्क्यू शुरू किया. इसमें काफी दूरी पर दूसरे युवक का शव बरामद हुआ. मृतक युवक की पहचान मनोज उर्फ मन्नू के रूप में हुई है. मामले को लेकर सीएसपी निरंजन राजपूत ने बताया कि वाहन के नाले में गिरने की सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू शुरू किया. कार को बाहर निकाल लिया गया था,लेकिन दूसरे युवक को कोई पता नहीं चला. मंगलवार सुबह फिर रेस्क्यू चलाया. तब जाकर शव बरामद हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement